
नई दिल्ली (Vishvas News)। भारतीय महिला युवा खिलाड़ी हिमा दास को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई देते हुए दावा किया जा रहा है कि हिमा दास का सेलेक्शन टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेल के लिए हो गया है। इस मैसेज को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि अभी तक हिमा दास का सेलेक्शन नहीं हुआ है। वायरल मैसेज झूठा साबित हुआ।
फेसबुक यूजर शालू रावत ने 16 जनवरी को एक टेंपलेट अपलोड करते हुए लिखा : ‘आदिवासी गोल्डन गर्ल हिमदास को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं’
टेंपलेट पर लिखा हुआ : ‘गोल्डन गर्ल हिमा दास ने 2021 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। देश का नाम रौशन करने वाली बेटी को बधाई तो बना है।’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड लिंक यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले गूगल सर्च के जरिए हिमा दास के टोक्यो ओलंपिक में सेलेक्शन से जुड़ी खबरों को खोजना शुरू किया। हमें एक भी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान की वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़ी कोई खबर नहीं मिली।
जागरण डॉट कॉम की एक खबर में बताया गया कि टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन वास्तव में इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया और अब इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है। पूरी खबर यहां पढ़ सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि अभी तक हिमा दास को लेकर ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है, जैसा कि वायरल पोस्ट में लिखा है। यह फर्जी है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के देवेश से बात की। उन्होंने वायरल पोस्ट को फेक बताते हुए कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ है अभी तक। पोस्ट फर्जी है।
अब बारी थी कि फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच करने की। फेसबुक यूजर शालू रावत रतलाम में रहती हैं। इनके अकाउंट पर हमें वायरल कंटेंट काफी मात्रा में मिला।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...