सच के साथी: फैक्ट्सअप 2022-23
जयपुर
'सच के साथी - FactsUp' विश्वास न्यूज का फैक्ट चेकिंग, डिजिटल सेफ्टी और वोटर जागरूकता का प्रशिक्षण और मीडिया साक्षरता अभियान है। इसमें इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क और मेटा सहयोग कर रहे हैं। हम 11 राज्यों के 18 शहरों में छात्र, युवा, महिलाओं और सीनियर सिटीजंस को इस अभियान से जोड़ेंगे और उन्हें प्रशिक्षित करेंगे। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य समाज को भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए तैयार करना है। जो प्रतिभागी ''सच के साथी'' बनेंगे, उनको सर्टिफिकेट और अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
MD Internal Medicine