Fact Check : न्यूज बुलेटिन पढ़ते संबित पात्रा का यह वीडियो फेक और ऑल्टर्ड है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में संबित पात्रा के वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहा दावा गलत साबित हुआ। वायरल वीडियो एडिटेड है और 4 साल पुराना है। असली वीडियो इंडिया टुडे के कार्यक्रम ‘टू द प्वाइंट’ शो के एपिसोड का है।
- By Vishvas News
- Updated: December 5, 2022

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। एनडीटीवी से पत्रकार रवीश कुमार के इस्तीफा दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एनडीटीवी के लोगो वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा न्यूज बुलेटिन पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो इंडिया टुडे चैनल पर प्रसारित हो चुके 4 साल पुराना वीडियो बुलेटिन का है, जिसे एडिट कर एनडीटीवी के लोगो के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर अरविंद कुमार ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “संबित पात्रा अब से NDTV पे एंकरिंग करेंगे।।”
इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने यूट्यूब पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया। इस दौरान हमें असली वीडियो 3 जून 2018 को इंडिया टुडे के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो इंडिया टुडे के कार्यक्रम ‘टू द प्वाइंट’ शो के एपिसोड का है। इंडिया टुडे न्यूज चैनल ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को अपने ‘टू द प्वाइंट’ शो में ‘गेस्ट एंकर’ बनने के लिए आमंत्रित किया था। ‘टू द प्वाइंट’ शो कार्यक्रम में इंडिया टुडे सप्ताह में एक बार विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं को ‘गेस्ट एंकर” के रूप में आमंत्रित करता था। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी भी इस शो ‘गेस्ट एंकर” के तहत आ चुके हैं।
पड़ताल के दौरान हमें असली वीडियो इंडिया टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी मिला। राजदीप सरदेसाई ने असली वीडियो को 4 जून 2018 को शेयर किया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने यूपी बीजेपी के प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो एडिटेड है।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर अरविंद कुमार की जांच की। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। यूजर के दो सौ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में संबित पात्रा के वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहा दावा गलत साबित हुआ। वायरल वीडियो एडिटेड है और 4 साल पुराना है। असली वीडियो इंडिया टुडे के कार्यक्रम ‘टू द प्वाइंट’ शो के एपिसोड का है।
- Claim Review : संबित पात्रा अब से NDTV पे एंकरिंग करेंगे।
- Claimed By : अरविंद कुमार
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-
टेलीग्राम नंबर 9205270923
-