विश्वास न्यूज ने 21 अक्टूबर 2019 को IFCN के डायरेक्टर Baybars Orsek के साथ एक सेशन आयोजित किया। इस कार्यक्रम में Baybars Orsek ने IFCN, इसके काम, गतिविधियां, कोड ऑफ प्रिंसिपल्स के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर चल रही फैक्ट चेकिंग गतिविधियों के विस्तार लेते रूप के बारे में भी जानकारी दी।
2 अप्रैल को इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग डे के अवसर पर विश्वास न्यूज ने एक फैक्ट चेक कॉन्क्लेव का आयोजन किया था। इसमें गूगल न्यूज इनिशिएटिव इंडिया नेटवर्क के ट्रेनर मौजूद थे। इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी भी शामिल हुए थे।
विश्वास न्यूज ने भारत के 10 शीर्ष समाचार संगठनों के 20 फेलो के लिए एक साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्हें फैक्ट चेकिंग और न्यूज वेरिफिकेशन के लिए जरूरी कौशल और ज्ञान की जानकारी दी गई। द इंडियन एक्सप्रेस, द हिंदू, हिंदुस्तान टाइम्स, एशियानेट न्यूज, मनोरमा ऑनलाइन, लोकमत, डेक्कन हेराल्ड, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, प्रजावाणी और मातृभूमि समेत अन्य समाचार संगठनों के 20 पत्रकारों को इस कार्यक्रम के जरिए प्रशिक्षण दिया गया। 10 चुने गए शीर्ष मीडिया संगठनों में से प्रत्येक से दो उम्मीदवार का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया और उन्हें अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और विश्वास न्यूज के ट्रेनर्स या प्रशिक्षकों के जरिए प्रशिक्षित किया गया।
इन सब की शुरुआत पांच दिनों के विस्तृत वर्कशॉप या कार्यशाला के साथ हुई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कई लर्निग मॉड्यूल का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही रोजाना आयोजित होने वाले सत्रों का आयोजन किया गया। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की रुपरेखा प्रत्येक इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक उम्मीदवारों की जरूरतों के मुताबिक तैयार की गई थी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक फैक्ट चेक टूल्स और उसके इस्तेमाल के बारे में प्रतियोगियों को प्रशिक्षित किया गया, ताकि उन्हें पेशेवर फैक्ट-चेकर्स बनाया जा सके। आईएएमएआई और मेटा ने इस आयोजन को सहयोग दिया, जो दिसंबर 2021 से 30 नवंबर 2022 तक चला। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समपान मेटा ऑफिस में एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस के साथ हुआ।
फैक्ट चेकिंग पर चार प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन सैन्य अधिकारियों के लिए किया गया: