फर्जी और भ्रामक खबरों की पड़ताल के अलावा विश्वास न्यूज टीम पूरे देश में जमीनी स्तर पर न्यूज वेरिफिकेशन और फैक्ट चेक जागरुकता ट्रेनिंग/वर्कशॉप का भी आयोजन करती है। विश्वास न्यूज के इस फ्लैगशिप प्रोग्राम का नाम 'सच के साथी' है। 'सच के साथी' विश्वास न्यूज और जागरण मीडिया की तरफ से चलाई जाने वाली एक ट्रेनिंग और अवेयरनेस ड्राइव है, जिसका लक्ष्य आम लोगों को रोजर्मरा की खबरों में फर्जी खबरों की पहचान करना और उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए जागरूक करना है। इस कैंपेन का लक्ष्य आम आदमी में भी फैक्ट-चेकिंग स्किल विकसित करना है ताकि वह संभावित फर्जी खबर की पहचान और उसका खुलासा कर सके। विश्वास न्यूज डिजिटल रूप से अपनी इस जमीनी गतिविधि और वर्कशॉप के माध्यम से ऐसे लोगों तक पहुंचता है, जो डिजिटल रूप से खास सक्षम नहीं हैं। इस कैंपेन को प्रमाणित और प्रशिक्षित फैक्ट चेकर्स व पूरे देश में फैले दैनिक जागरण के नेटवर्क की मदद से संचालित किया जाता है।
'सच के साथी' फर्जी खबरों के खिलाफ एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है। मिसइन्फॉर्मेशन और समाज पर इसके असर को लेकर आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को शुरू किया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत विश्वास न्यूज की टीम भारत के 3 राज्यों के 9 शहरों तक पहुंची। इन शहरों में लोगों को फर्जी खबरों की पहचान करने और खुद से इनसे बचने को लेकर ट्रेनिंग दी गई। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य लोगों को फर्जी खबरों के प्रति जागरूक करना और फैक्ट चेकिंग से जुड़ी चीजों को अपने सामाजिक दायरे, परिवार, दोस्त, सहयोगियों के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित करना था।' और पढ़ें
विश्वास न्यूज ने 'सच के साथी 2' का आयोजन किया। यह सच के साथी हेल्थ फैक्ट चेक इनिशिएटिव था, जिसमें लोगों को कोविड-19 संक्रमण और इससे जुड़े दुष्प्रचार, भ्रामक और झूठी खबरों से बचने को लेकर जागरूक किया गया। और पढ़ें
सच के साथी- बिहार चुनाव मीडिया लिटरेसी कैंपेन मुख्य रूप से 3 श्रेणियों में बंटा था:
A- विश्वास न्यूज ने लोगों को इस बात की जानकारी दी कि चुनाव से जुड़ी या सामान्य खबरों को सोशल मीडिया पर देखते हुए क्या करें और क्या न करें। इसके अलावा लोगों को भारत के चुनाव आयोग की तरफ से जारी वोटिंग की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई। साथ ही, कोड ऑफ कंडक्ट से जुड़े कुछ बेसिक टिप्स भी उनके साथ साझा किए गए।
B- विश्वास न्यूज ने लोगों को कोविड-19 और इससे जुड़ी भ्रामक खबरों से बचने को लेकर जागरूक किया।
C- विश्वास न्यूज का उद्देश्य फैक्ट चैंपियंस की एक मजबूत हाइपरलोकल कम्युनिटी बनाना था ताकि बिहार चुनाव से जुड़े दुष्प्रचार पर लगाम लगाई जा सके।
और पढ़ें
विश्वास न्यूज मीडिया लिटरेसी पर साप्ताहिक वेबिनार आयोजित किये गए इसमें कोरोना वायरस और इसके रोकथाम से जुड़ी फर्जी खबरों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। इस एक घंटे के वीडियो कॉन्फ्रेंस में फैक्ट चेकर्स और एक्सपर्ट ने न केवल कोरोना वायरस से जुड़ी फर्जी खबरों का खुलासा किया बल्कि लोगों को इनकी खुद से पहचान करने का तरीका भी बताया। वेबिनार के दौरान कोरोना वायरस से जुड़ी ताजातरीन आधिकारिक जानकारियां भी ऑडियंस के साथ साझा की गयीं। साथ ही साथ, कोरोना वायरस से बचाव के उपायों, अपने परिवार को सुरक्षित रखने के तरीकों, कोरोना संक्रमण के लक्षणों और बीमारी में मदद पाने के तरीकों इत्यादि की भी जानकारी दी गयी।
और पढ़ें