IFCN के सर्टिफाइड फैक्ट चेकर के तौर पर विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक स्टोरी Poynter की वेबसाइट पर कोरोना वायरस फैक्ट्स/ DatosCoronaVirus अलायंस डाटाबेस में शामिल हैं। इस डाटा बेस में 45 देशों के 100 से अधिक फैक्ट चेकर्स की कम से कम 15 भाषाओं में की गई स्टोरी शामिल हैं। विश्वास न्यूज भी फैक्ट चेक डाटा बेस का हिस्सा है।
फेसबुक ने एक डैशबोर्ड की सुविधा दी है। अगर कोई यूजर फेसबुक पर किसी कंटेंट के गलत होने को फ्लैग करता है तो विश्वास न्यूज टीम के सदस्यों को वह इस डैशबोर्ड पर दिखता है।
- फेसबुक डैशबोर्ड पर यूजर की तरफ से फ्लैग की गईं सारी पोस्ट कंबाइंड व्यू (कितनी वायरल है) और इसे शेयर करने तारीख के साथ दिखती हैं।
- इस कंटेंट को आर्टिकल, तस्वीर, वीडियो और टेक्स्ट के तौर पर वर्गीकृत किया गया है।
- इस कंटेंट को भाषा के स्तर पर भी विभाजित किया जाता है: असमी, हिंदी, पंजाबी, उर्दू, अन्य कोई
- डैशबोर्ड पर कंटेंट को टॉपिक के आधार पर भी विभाजित किया जाता है: हेल्थ एंड मेडिकल, म्यूजिक एंड ऑडियो, फिटनेस एंड वर्कआउट, फूड एंड ड्रिंक, फैशन एंड स्टाइल, बिजनेस, फाइनेंस एंड इकॉनमिक्स आदि।
- इसमें 'ट्रेंडिंग इवेंट' कैटिगरी भी शामिल है। उदाहरण के तौर पर यहां कोविड-19 एक ट्रेडिंग इवेंट के तौर पर दिखाया जा रहा है, जिसमें कोविड-19 से जुड़ी सारी ऐसी पोस्ट दिखती हैं जिनपर यूजर ने आपत्ति जाहिर की है।
किसी भी दावे को फैक्ट चेक के लिए इन 3 आधारों पर चुना जाता है:
1- दावा कितना वायरल है
2- दावे की पुष्टि की जा सकती है या नहीं
3- दावे का आम लोगों पर क्या असर है
विश्वास न्यूज की तरफ से फैक्ट चेक के बाद डैशबोर्ड पर दावे की गलत, आंशिक गलत, गलत हेडलाइन, कोई रेटिंग नहीं, के रूप में रेटिंग की जाती है।
- विश्वास न्यूज एक वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से WHO के अधिकारियों के साथ भी जुड़ा हुआ है।
- उस वॉट्सऐप ग्रुप में WHO के प्रतिनिधि हमारे सवालों का जवाब देते हैं।
- जब कभी किसी पोस्ट में WHO का हवाला दिया जाता है तो हम सीधे WHO के साथ उस दावे को साझा करते हैं। WHO की तरफ से भी हमें उस दावे पर जवाब मिलता है।
- इसके अलावा अगर किसी दूसरी स्वास्थ्य से जुड़ी पोस्ट की पुष्टि की जरूरत होती है तो वॉट्सऐप पर WHO का जवाब सक्रिय रूप में मिलता है।
यूजर्स को कोविड से जुड़ी या दूसरी भ्रामक सूचनाओं से बचने में मदद के लिए वॉट्सऐप के FAQ पेज पर विश्वास न्यूज भी दुनिया के प्रमुख फैक्ट चेकर्स के साथ मौजूद है। https://faq.whatsapp.com/126787958113983
ट्विटर अपने लेटेस्ट फैक्ट चेक पेज पर विश्वास न्यूज की कोविड से जुड़ी फैक्ट चेक स्टोरी को दिखाता था।
अपने सोशल मीडिया अफवाह बुलेटिन में विश्वास न्यूज को दिखाता था ।
विश्वास न्यूज की टीम में GNI ट्रेनिंग नेटवर्क के ट्रेनर शामिल हैं।
फेसबुक ने एक डैशबोर्ड की सुविधा दी है। अगर कोई यूजर फेसबुक पर किसी कंटेंट के गलत होने को फ्लैग करता है तो विश्वास न्यूज टीम के सदस्यों को वह इस डैशबोर्ड पर दिखता है। विश्वास न्यूज टीम इंस्टाग्राम की फर्जी स्टोरी को फेसुबक डैशबोर्ड पर रेट करती है। इसके लिए भी फेसबुक पोस्ट रेटिंग की प्रक्रिया का ही पालन किया जाता है।