Fact Check: सचिन पायलट का फर्जी बयान वायरल, नहीं की पाकिस्तान को मदद देने की अपील
- By Vishvas News
- Updated: November 6, 2019

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम से एक बयान वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि सचिन पायलट ने गुजरात में पटेल की मूर्ति बनाने की बजाए पाकिस्तान को आर्थिक सहायता दिए जाने की अपील की है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। सचिन पायलट के नाम से सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पर सचिन पायलट की तस्वीर के साथ एक बयान साझा किया गया है। बयान में लिखा हुआ है, ‘पटेल की मूर्ति बनाने से अच्छा था कि कर्ज में डूबे पाकिस्तान की आर्थिक सहायता करनात भारत।’
फेसबुक यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘भारत में पाकिस्तान के कितने एजेंट??? या पूरी कांग्रेस पार्टी ही पाकिस्तानी एजेंट????’

पड़ताल किए जाने तक इस पोस्ट को 400 से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं।
पड़ताल
न्यूज सर्च में हमें सचिन पायलट के नाम से ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें पाकिस्तान को मदद दिए जाने के कथित दावे का जिक्र हो। सर्च में हमें 5 नवंबर 2019 को जी न्यूज की एक वीडियो बुलेटिन का लिंक मिला, जिसमें पायलट को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है।

खबर के मुताबिक, ‘राजस्थान के डीडवाना के निमोद गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पायलट ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर देश की तरफ किसी ने आंख उठाने की कोशिश की तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।’

सचिन पायलट ट्विटर पर मौजूद हैं और हमें उनके वेरिफाइड हैंडल पर भी ऐसे किसी बयान का जिक्र नहीं मिला, जो पाकिस्तान को समर्थन देने से जुड़ा हुआ है।
इसे लेकर विश्वास न्यूज ने राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेश चौधरी से बात की। चौधरी ने सचिन पायलट के नाम से वायरल रहे बयान को फर्जी करार देते हुए कहा, ‘न तो उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया है और नहीं वह ऐसा कोई बयान दे सकते हैं। यह उनके खिलाफ चलाया जा रहा दुष्प्रचार है।’
निष्कर्ष: सचिन पायलट के नाम से पाकिस्तान को मदद दिए जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा बयान फर्जी है। पायलट के नाम से वायरल हो बयान उनके खिलाफ चलाया जा रहा दुष्प्रचार है।
- Claim Review : भारत में पाकिस्तान के कितने एजेंट
- Claimed By : FB User-Dilip Singh
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-