
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पूर्व डीएमके विधायक एम अप्पावू को पूर्व केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन के साथ देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि अप्पावू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। अप्पावू ने खुद इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि वायरल तस्वीर एक विवाह समारोह के दौरान खींची गई थी।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Shiva ने पोस्ट शेयर करते हुए तमिल में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद हैः वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन की मौजूदगी में पूर्व डीएमके विधायक एम अप्पावू ने बीजेपी ज्वाइन की।
वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले इंटरनेट पर इससे जुड़ी न्यूज रिपोर्ट ढूंढने की कोशिश की। हमें अभिनेता व डीएमके सिम्पेथाइजर शिवाजी गणेशन के पुत्र रामकुमार के बीजेपी में शामिल होने के प्लान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स तो मिलीं, लेकिन एम अप्पावू के बीजेपी में शामिल होने संबंधी कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
विश्वास न्यूज ने अप्पावू से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल हो रही तस्वीर एक विवाह समारोह के दौरान ली गई थी। उन्होंने हमारे साथ विवाहित जोड़े के परिजनों की फेसबुक पोस्ट भी साझा की, जिसमें उनकी तस्वीर थी। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि उनकी तस्वीर के साथ इस तरह की फर्जी खबरें न फैलाई जाएं।
अब बारी थी फेसबुक पर इस पोस्ट को साझा करने वाले यूजर Shiva के बारे में जानने की। हमने यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया तो पाया कि यूजर तमिलनाडु के चेन्नई का रहने वाला है और खबर लिखे जाने तक उसके 605 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: पूर्व डीएमके विधायक एम अप्पावू बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं। वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...