
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि फोर्ब्स की सूची में भारत को एशिया का सबसे भ्रष्ट देश का दर्जा मिला है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गुमराह करने वाला निकला। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ताजा सूची के मुताबिक, एशिया-प्रशांत का सबसे भ्रष्ट देश उत्तर कोरिया है। यूजर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘नामुमकिन अब मुमकिन है।’
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गुमराह करने वाला निकला। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के मुताबिक2018 के करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (सीपीआई) में 180 देशों के मुकाबले भारत की रैकिंग 78वीं है। वहीं, एशिया-पैसिफिक में कुल 31 देशों की रैंकिंग की जाती है, जिसमें 2018 में भारत 13वें पायदान पर मौजूद है। 2018 की रैकिंग के मुताबिक, एशिया-पैसिफिक में सबसे भ्रष्ट देश उत्तर कोरिया है, जिसकी रैकिंग 176 है। वहीं, न्यूजीलैंड सबसे साफ-सुथरी छवि के साथ ईमानदारी की रैकिंग में सबसे ऊपर बरकरार है।
विश्वास न्यूज पहले भी इस खबर की पड़ताल कर चुका है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: एशिया के सबसे भ्रष्ट देशों में भारत के शामिल होने को लेकर वायरल हो रहा दावा पुराना है, जो 2017 की पुरानी रिपोर्ट पर आधारित है। 2018 में भारत की रैकिंग में सुधार हुआ है और हालिया रैकिंग के मुताबिक, एशिया-पैसिफिक का सबसे भ्रष्ट देश उत्तर कोरिया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...