
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के सोलापुर में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील ‘9 बजे 9 मिनट’ के दौरान पटाखे भी जलाए और इसकी वजह से सोलापुर एयरपोर्ट पर आग लग गई।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। सोलापुर एयरपोर्ट पर लगी आग के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो पुरानी घटना से संबंधित है।
फेसबुक यूजर ‘Kishor Kumar’ ने वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है, ”अंधभक्तो ने अति उत्साह में पटाखे फोड़े, महाराष्ट्र के सोलापुर एयरपोर्ट के पास लगी आग। अंधभक्तो ने अति उत्साह में फोड़े पटाख़े, महाराष्ट्र के सोलापुर एयरपोर्ट में लगी आग। दमकल कर्मी आग बुझाने पहुँचे। डूब मरो।”
पड़ताल किए जाने तक इस वीडियो को करीब डेढ़ हजार से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं और इसे करीब 33 हजार लोग देख चुके हैं।
वायरल वीडियो की की-फ्रेम्स को सर्च किए जाने पर हमें ‘ABP Manjha’ के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर 3 फरवरी 2020 को अपलोड किया गया वीडियो मिला।
वीडियो के साथ मराठी भाषा में जानकारी दी गई है, जिसे हिंदी में ऐसे पढ़ा जा सकता है। ‘महाराष्ट्र के सोलापुर एयरपोर्ट एरिया में आग लगी और सूखे घास की वजह से यह आग तेजी से फैलती चली गई।’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के नरेन्द्र मोदी की अपील पर 5 अप्रैल को ‘9 बजे 9 मिनट’ का पालन करते हुए लोगों ने अपने घरों में दीये जलाए। कई लोगों ने मोमबत्तियां और मोबाइल की फ्लैश लाइट भी जलाई। हालांकि, इस दौरान देश के कई हिस्सों में लोगों ने पटाखे भी चलाए।
सोलापुर फायर डिपार्टमेंट के सहायक अधीक्षक अच्युत दुधाल ने विश्वास न्यूज के साथ बातचीत में बताया, ‘5 अप्रैल को सोलापुर एयरपोर्ट परिसर में आग लगी थी लेकिन वायरल हो रहा वीडियो उस घटना से संबंधित नहीं है।’
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक पेज को करीब 37 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
न
निष्कर्ष: महाराष्ट्र के सोलापुर एयरपोर्ट परिसर में लगी आग के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो फरवरी महीने का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...