
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के नाम से एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है, ‘बलात्कार तो सदियों से हो रहा है, ये संस्कृति का हिस्सा है, इसे हम रोक नहीं सकते।’
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह बयान फर्जी साबित होता है। किरण खेर के नाम से वायरल हो रहा बयान मनगढ़ंत है।
ट्विटर यूजर ‘RN Meghwal आरएन मेघवाल ಆರ್. ಯೆನ್ ಮೆಘವಾಲ್’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”#बलात्कार हमारे संस्कृति का हिस्सा है ,हम इसे नहीं रोक सकते !-किरण खेर (भाजपा सांसद)।”
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट पहले भी वायरल हो चुकी है, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी। हमारी जांच में किरण खेर के नाम से वायरल हो रहा बयान फर्जी साबित हुआ था।
17 नवंबर 2017 को चंडीगढ़ में देहरादून की एक महिला के साथ ऑटो रिक्शा में रेप का वाकया सामने आया था।
इसी वारदात को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरण खेर ने कहा था, ‘बच्ची की समझदारी को भी मैं थोड़ा-सा कहना चाहती हूं। सारी बच्चियों को…कि ऑलरेडी जब कोई तीन आदमी बैठे हुए हैं उसके अंदर…तो आपको, बेटा, उसे नहीं जाना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘मैं सभी लड़कियों को कहना चाहती हूं। जब ऑटो रिक्शा में तीन लड़के पहले से मौजूद थे, तो आपको उसमें नहीं बैठना चाहिए।’ खेर के इस बयान को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर उन्होंने स्पष्टीकरण दिया था।
किरण खेर ने कहा था, ‘लानत है उन पर जिन्होंने इसका राजनीतिकरण करने की कोशिश की है। आपके घर में बच्चियां है, आपको भी मेरी तरह सार्थक बातचीत करनी चाहिए, न कि नुकसान पहुंचाने वाली।’ ‘नई दुनिया’ में 30 नवंबर 2017 को खेर के इस बयान को लेकर खबर भी प्रकाशित हुई थी।
किरण खेर के नाम से फर्जी बयान को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को करीब तीन हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को जयपुर का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: किरण खेर के नाम से रेप को लेकर वायरल हो रहा बयान फर्जी और मनगढ़ंत है। उनके नाम से वायरल हो रहा बयान दुष्प्रचार साबित हुआ।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...