Quick Fact Check : मानव रहित ड्रोन बनाने वाले हर्षवर्धन की तस्वीर जुबैर खान के नाम से फिर हुई वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल पोस्ट में जिस युवक को जुबैर खान बताया जा रहा है, उसका नाम हर्षवर्धन जाला है। जाला की पुरानी तस्वीरों के जरिए फर्जी खबर फैलाई जा रहा है।
- By Vishvas News
- Updated: February 24, 2020

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म के अलावा WhatsApp पर एक पोस्ट फिर से वायरल हो रही है। इसमें कहा जा रहा है कि 16 साल के जुबैर खान ने बम का पता लगाकर डिफ्यूज करने वाला मानव रहित ड्रोन बनाकर सेना को समर्पित किया है। विश्वास न्यूज पहले भी इस पोस्ट की पड़ताल कर चुका है। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट में दिख रहे युवक का नाम हर्षवर्धन जाला निकला था, ना कि जुबैर खान।
क्या है वायरल पोस्ट में
WhatsApp और फेसबुक पर दो तस्वीरों का कोलाज बनाकर वायरल किया जा रहा है। इसमें लिखा है, ”16 साल के इंजीनियर/वैज्ञानिक जुबेर खन को बधाई नहीं देंगे जिसने बम/लैंड माइन का पता लगाकर डिफ्यूज करने वाला मानव रहित ड्रोन बनाकर सेना को समर्पित किया है।”
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल के दौरान तस्वीर में दिख रहे हर्षवर्धन जाला से संपर्क किया। उन्होंने बताया था कि वायरल पोस्ट फर्जी है। तस्वीर उनकी है, लेकिन इसे किसी दूसरे नाम से वायरल किया जा रहा है।
वायरल तस्वीर को 15 जनवरी 2017 को उस वक्त क्लिक किया गया था, जब हर्षवर्धन जाला अपने प्रोटोटाइप ड्रोन को अहमदाबाद स्थित रैपिड एक्शन फोर्स के कैंप में सीआरपीएफ के अफसरों को दिखाने के लिए पहुंचा था।
पूरी पड़ताल आप नीचे पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल पोस्ट में जिस युवक को जुबैर खान बताया जा रहा है, उसका नाम हर्षवर्धन जाला है। जाला की पुरानी तस्वीरों के जरिए फर्जी खबर फैलाई जा रहा है।
- Claim Review : दावा किया जा रहा है कि तस्वीर वाले शख्स का नाम जुबैर खान है।
- Claimed By : फेसबुक और व्हाट्सऐप
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-