Fact Check: रणवीर सिंह को गलती से लग गया था बॉडीगार्ड का थप्पड़, तस्वीरें फर्जी दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल में पाया कि रणवीर सिंह एक इवेंट अटेंड करने के लिए पिछले दिनों बेंगलुरु गए थे, और इसी दौरान भीड़ से बचाने के लिए धक्कामुक्की के बीच गलती से उनके बॉडीगार्ड से रणवीर सिंह को थप्पड़ पड़ गया था। वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा यह दावा गलत है कि भीड़ में से किसी ने थप्पड़ मारास क्योंकि वह उनकी हालिया न्यूड फोटोशूट से नाराज़ था।
- By Vishvas News
- Updated: September 17, 2022

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें गाल पर हाथ रखे हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस कोलाज को वायरल करते हुए दावा कर रहे हैं कि एक व्यक्ति ने रणवीर सिंह को थप्पड़ लगा दिया, क्योंकि उसे लगता है कि रणवीर की वजह से समाज बिगड़ रहा है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट के दावे की जांच की। पता चला कि रणवीर सिंह ‘साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड’ 2022 इवेंट अटेंड करने के लिए पिछले दिनों बेंगलुरु गए थे और इसी दौरान भीड़ से बचाने के लिए धक्कामुक्की के बीच गलती से उनके बॉडीगार्ड से उन्हें थप्पड़ लग गया था। वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा यह दावा गलत है कि भीड़ में से किसी पिता ने उन्हें थप्पड़ मारा था।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘नंगे रणवीर सिंह को सिखाया सबक , पिता ना लगाया थापर कहा ” मेरा बेटा इसे देख कर गलत हरकतें , रणवीर समाज को बिगाड़ रहा है। “
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिख गया है। पोस्ट को सच समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल रिवर्स इमेज के ज़रिये वायरल तस्वीर को सर्च किया। सर्च में हमें यही फोटो बहुत-सी न्यूज़ और एंटरटेनमेंट वेबसाइट पर मिली। 14 सितम्बर 2022 को ज़ी न्यूज़ पर इसी तस्वीर के साथ दी गई खबर के मुताबिक, ‘पिछले दिनों रणवीर सिंह साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2022 के रेड कारपेट पर नज़र आये। इस दौरान रणवीर सिंह की एक झलक देखने के लिए काफी भीड़ लग गई। रणवीर सिंह को इस दौरान लोगों-से बचाने में उनके बॉडीगार्ड्स को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद एक्टर को एक फैन से बचाने के लिए उनके एक बॉडीगार्ड ने धक्कामुक्की के बीच गलती से एक्टर को ही थप्पड़ रसीद कर दिया। इस खबर में हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली कि रणवीर सिंह को किसी ने यह कहते हुए थप्पड मारा हो कि वह समाज को बर्बाद कर रहे हैं। पूरी खबर यहाँ पढ़ी जा सकती है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमें यही खबर फर्स्ट पोस्ट की वेबसाइट पर भी मिली। यहाँ भी दी गई जानकारी के मुताबिक, भीड़ से बचाते हुए गलती से रणवीर सिंह के बॉडीगार्ड से उनको थप्पड पड़ गया था। इस खबर में हमें एक ट्विटर हैंडल भी एम्बेड किया हुआ मिला, जिसमें इसी मौके का वीडियो देखा जा सकता है।
BollywoodMDB नाम के इस ट्विटर हैंडल पर रणवीर सिंह के इस वीडियो को 12 सितम्बर 2022 को ट्वीट करते हुए लिखा गया है, ‘Bodyguard SLAPS! Ranveer Singh’s face by mistake’ .
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने हमारे साथी दैनिक जागरण में बॉलीवुड की खडबरों को कवर करने वालीं वरिष्ठ संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से सम्पर्क किया और उन्होंने हमें बताया कि अगर भीड़ में से रणवीर सिंह को कोई थप्पड़ मारता तो यह मामला सुर्ख़ियों में बना होता और बहुत बड़ी खबर होती। हालांकि, ऐसा कोई मामला नहीं हुआ है। भीड़ से बचाते हुए उनके बॉड़ीगार्ड से गलत से टच हुआ था।
भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Col RSN Singh की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर को 111,602 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की पड़ताल में पाया कि रणवीर सिंह एक इवेंट अटेंड करने के लिए पिछले दिनों बेंगलुरु गए थे, और इसी दौरान भीड़ से बचाने के लिए धक्कामुक्की के बीच गलती से उनके बॉडीगार्ड से रणवीर सिंह को थप्पड़ पड़ गया था। वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा यह दावा गलत है कि भीड़ में से किसी ने थप्पड़ मारास क्योंकि वह उनकी हालिया न्यूड फोटोशूट से नाराज़ था।
- Claim Review : एक व्यक्ति ने रणवीर सिंह को थप्पड़ लगा दिया, क्योंकि उसे लगता है कि रणवीर की वजह से समाज बिगड़ रहा है।
- Claimed By : G. D. Bakshi
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-