X
X

Fact Check: तूफान में इधर-उधर गिरते लोगों का वायरल वीडियो पाकिस्तान का नहीं, चीन का है

विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को गलत पाया। असल में तूफ़ान और बारिश का यह वीडियो कराची का नहीं है, बल्कि चीन का है। अलग-अलग वीडियो क्लिप्स को जोड़कर वायरल वीडियो बनाया गया है, जिसे अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेज तूफान और बारिश में लोगों को इधर-उधर गिरते देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि तूफ़ान और बारिश का यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है और हालिया है।

विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का कराची से कोई संबंध नहीं है। असल में तूफान का यह वीडियो चीन का है और अलग-अलग वीडियो को जोड़कर बनाया गया है, जिसे अब कराची का बताकर शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पेज हिन्दु है सिस्टम हिला देंगे ने (आर्काइव वर्जन ) 7 अगस्त 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “तेज तूफान से कराची मे उड़ गये लोग।”

पड़ताल

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियोज  को एक-एक करके खोजा। हमने सबसे पहले वीडियो क्लिप के स्क्रीनशॉट को निकला और गूगल इमेज पर अपलोड किया। हमें msn.com पर वीडियो अपलोड मिला। घटना को 24 जुलाई 2023 का बताया गया। दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो, चीन के शांक्सी के चांगझी में ताइयांग पर्वत पर आए तूफान का है।

वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य न्यूज रिपोर्ट्स यहां पढ़ी जा सकती है।

दूसरा वीडियो : हमने दूसरा वीडियो, जिसमें एक महिला को सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है उसे सर्च किया। स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर अपलोड किया। हमें bilibili.com की वेबसाइट पर वीडियो मिला। वीडियो को 6 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया है। जिससे यह साफ़ होता है कि वीडियो पुराना है और कराची से संबंधित नहीं है।

तीसरा वीडियो : वायरल वीडियो में मौजूद वीडियो हमें कई न्यूज वेबसाइट पर मिला। thesun.co.uk की वेबसाइट पर 16 सितंबर 2018 को प्रकाशित खबर में बताया गया, यह घटना हॉन्गकॉन्ग में हुई थी है,जब तेज रफ्तार से चलने वाली हवाओं से पैदल यात्री उड़ गए थे।

वीडियो से जुड़ी अन्य रिपोर्ट यहां देखी जा सकती है।

चौथा वीडियो : वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर अपलोड करने पर यह हमें newsflare.com की वेबसाइट पर मिला। 30 जून 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया, वीडियो शेडोंग प्रांत के देझोउ शहर का है।

वीडियो हमें साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 4 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया है।

पांचवां वीडियो : पड़ताल को आगे बढ़ते हुए हमने अगले वीडियो क्लिप को सर्च किया। सर्च के दौरान हमें वीडियो KWC 국민채널TV के आधिकरिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 6 जुलाई 2024 को अपलोड वीडियो में इसे चीन का बताया गया है।

वायरल वीडियो कई अन्य यूट्यूब चैनल पर भी मिला। 30 मई 2024 को अपलोड वीडियो में इसे, बीजिंग का बताया गया है।  

छठा वीडियो : छाता लेकर जाती लड़की का वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो को गूगल इमेज के जरिये सर्च किया। हमें Mitchicoke 22 नाम के यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड मिला। 16 जुलाई 2024 को अपलोड वीडियो में इसे टाइफून तूफ़ान का बताया गया है।वहीं, एक अन्य क्लिप new.qq.com की वेबसाइट पर मिली। यह क्लिप भी टाइफून तूफ़ान का है।

सातवां वीडियो : अंत में हमने वीडियो क्लिप, जिसमें वेयरहाउस को उड़ते हुए देखा जा सकता है, उसे सर्च किया। हमें Miscelánea Noticias के यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड मिला। 16 सितंबर 2018 को अपलोड वीडियो में इसे चीन के शेनजेन में आए तूफ़ान का बताया गया है।

वीडियो से जुड़ी अन्य रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है।

हमारी यहां तक की जांच से यह बात स्पष्ट है कि वीडियो का कराची से कोई सबंध नहीं है। पुष्टि के लिए हमने पाकिस्तान के आज टीवी के सीनियर प्रोड्यूसर आदिल अली से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि वीडियो कराची का नहीं है। वीडियो में दिख रही सड़कें और आस-पास के बिल्डिंग्स से साफ़ पता चलता है कि वीडियो यहां का नहीं है।

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे से शेयर करने वाले पेज को स्कैन किया। पता चला कि यूजर एक खास विचारधारा से प्रभावित है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को गलत पाया। असल में तूफ़ान और बारिश का यह वीडियो कराची का नहीं है, बल्कि चीन का है। अलग-अलग वीडियो क्लिप्स को जोड़कर वायरल वीडियो बनाया गया है, जिसे अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।

  • Claim Review : तूफ़ान और बारिश का यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है।
  • Claimed By : फेसबुक पेज - हिन्दु है सिस्टम हिला देंगे
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later