
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि अखरोट, अंकुरित अनाज, शहद, लहसुन और नींबू से घर में तैयार किए गए मिक्सचर का सेवन कर अंतिम स्टेज का कैंसर भी 72 घंटे में ठीक किया जा सकता है। वीडियो के मुताबिक, इस मिक्सचर को फ्रीज में रखना है और दिन में कई बार सेवन करना है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘3 दाने खाने से 72 घंटे में हो जाता है लास्ट स्टेज कैंसर भी जड़ से खत्म।’ विश्वास न्यूज की पड़ताल में इस वायरल वीडियो का दावा फर्जी निकला है।
क्या है वायरल पोस्ट में
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘3 दाने खाने से 72 घंटे में हो जाता है लास्ट स्टेज कैंसर भी जड़ से खत्म।’ वायरल वीडियो में बताया गया है कि अखरोट, अंकुरित अनाज, शहद, लहसुन और नींबू से घर पर तैयार मिक्सचर का सेवन करने से लास्ट स्टेज का कैंसर 72 घंटे में ठीक हो सकता है। वीडियो के मुताबिक, इस मिक्सचर को फ्रीज में रख दिन में कई बार खाना है।
यूट्यूब पर इस वीडियो को अबतक 107,733 व्यूज मिल चुके हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो पर आए कमेंट्स को देखा। हमने पाया कि कई पाठकों ने यह कमेंट किया है कि वीडियो फर्जी है।
हमने वीडियो के कैप्शन को ध्यान से पढ़ा तो कैंसर की स्पेलिंग (cancer) गलत मिली।
हमने आगे इस बात की पड़ताल की कि क्या वीडियो में दी गई डाइट का कैंसर की रोकथाम और इलाज से कोई लेना-देना है या नहीं। हमें अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक, ‘कोई भी खाद्य पदार्थ या खाद्य पदार्थ के घटक आपको कैंसर से नहीं बचा सकते। हालांकि, शोधों से ये बात पता चली है कि कई तरह की सब्जियां, फल, साबुत अनाज, बीन्स और दूसरे पौधों से जुड़े खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करने से कई तरह के कैंसरों का खतरा कम हो सकता है।’
हमने इस संबंध में आयुर्वेद डॉक्टर विमल एन. से बात की। उन्होंने बताया, ‘यह कॉम्बिनेशन कैंसर इलाज में काम नहीं करता है। यह पूरी तरह से फर्जी खबर है।’
निष्कर्ष
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो का दावा फर्जी निकला है। अखरोट, अंकुरित अनाज, शहद, लहसुन और नींबू से घर में तैयार किए गए मिक्सचर के सेवन से 72 घंटों में कैंसर ठीक नहीं हो सकता।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...