
नई दिल्ली (Vishvas News)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक पुरानी तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल हो रही है। इस तस्वीर में ममता बनर्जी के दाहिने पैर पर बैंडेज बंधा हुआ देखा जा सकता है। यूजर्स इस तस्वीर को ममता बनर्जी को लगी हालिया चोट से जोड़कर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल हो रही तस्वीर नवंबर 2020 की है, जब ममता बनर्जी अभिनेता सौमित्र चैटर्जी की अंत्येष्टि में पहुंची थीं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Nil Halder ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बंगाली भाषा में कैप्शन लिखा। जिसका हिंदी अनुवाद है: जेड-प्लस सुरक्षा, सिपाही, संतरी, नौकरशाह, चापलूसी करने वाले, मोसाहेब, सिंडिकेट के दलाल, कसाई … इतने सारे के बीच विपक्ष ने धक्का दिया? लोगों के पास और कोई काम नहीं है! क्या पटकथा है! मई के बाद, दीदी को टॉलीवुड में एक पटकथा लिखने के लिए काम पर रखा जाएगा। अब से, दक्षिण की तस्वीरें कॉपी करना बंद हो जाएगा। और 10 मई को “अंतर्राष्ट्रीय मेलोड्रामा दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से सर्च किया। हमें एक बंगाली न्यूज वेबसाइट पर न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल तस्वीर इस्तेमाल की गई थी। 16 नवंबर 2020 को प्रकाशित इस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी अभिनेता सौमित्र चटर्जी की अंत्येष्टि पर पैर पर पट्टी बांध कर पहुंची थीं।
हमने इंटरनेट पर उनके पैर में लगी चोट के बारे में कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें ममता बनर्जी के नंदीग्राम में पैर पर लगी चोट का जिक्र था। मीडिया रिपोर्ट में ममता बनर्जी का अस्पताल में रिकॉर्ड किया, वीडियो व तस्वीर भी शामिल है। इसमें उनके बाएं पैर पर सफेद प्लास्टर बंधा दिखाई दे रहा है।
ज्यादा जानकारी के लिए हमने पश्चिम बंगाल में दैनिक जागरण के एडिटर जे के वाजपेयी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर पुरानी है और वैसे भी अभी बनर्जी के बाएं पैर में चोट लगी है, जबकि वायरल तस्वीर में दाएं पैर में बैंडेज नजर आ रहा है।
फेसबुक पर यह पोस्ट Nil Halder नामक यूजर ने शेयर की थी। इस यूजर की प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का रहने वाला है।
डिस्क्लेमर : ममता बनजी के पैर में लगी चोट से जुड़े ताजा अपडेट के बाद इस कॉपी को अपडेट किया गया है।
निष्कर्ष: ममता बनर्जी की वायरल हो रही तस्वीर पिछले साल नवंबर की है, यह उनकी हाल ही में लगी चोट के बाद की तस्वीर नहीं है। वायरल हो रही पोस्ट में किया दावा फर्जी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...