
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर आज कल एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को माथे पर तिलक लगाए देखा जा सकता है। फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में नवरात्रि मनाई और माथे पर तिलक लगा कर पूजा की। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। एडिटिंग टूल्स की मदद से डोनाल्ड ट्रम्प के माथे पर तिलक चिपकाया गया है। व्हाइट हाउस ने कहीं भी ऑफिशियली नवरात्रि मानाने की बात नहीं की है।
CLAIM
वायरल पोस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को माथे पर तिलक लगाए देखा जा सकता है। फोटो के साथ दावा किया जा रहा है “व्हाइट हाउस में नवरात्रि उत्सव मनना गया जिसमें राष्ट्पति ट्रम्प तिलकधारी हिन्दू बन शामिल हुये।”
FACT CHECK
इस पोस्ट को जांचने के लिए हमने इस फोटो को गूगल रिवर्स इमेज पर “डोनाल्ड ट्रम्प” कीवर्ड्स के साथ ढूंढा। हमें ये खबर व्हाइट हाउस की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिली। इस तस्वीर में ट्रम्प के माथे पर कोई तिलक नहीं लगा है।
इसके बाद हमने व्हाइट हाउस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ढूंढा कि क्या वहां नवरात्रि का कोई आयोजन किया गया है। पूरी साइट पर हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
ज़्यादा जांच के लिए हमने व्हाइट हाउस का ऑफिशियल ट्विटर पेज भी जांचा। नवरात्रि सितम्बर 29 को शुरू हुई थी। इसलिए हमने सितम्बर 29 के बाद से सारे ट्वीट चेक किये मगर हमें नवरात्रि से जुड़ा कोई ट्वीट नहीं मिला।
हमने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ऑफिशियल ट्विटर पेज भी चेक किया। हमने सितम्बर 29 के बाद से सारे ट्वीट जांचे मगर हमें नवरात्रि से जुड़ा कोई ट्वीट नहीं मिला।
इस सिलसिले में ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने दिल्ली में स्थित US एम्बेसी की प्रवक्ता ऐलिस वाल्श से बात की, उन्होंने कन्फर्म किया कि वायरल तस्वीर फर्जी है। उन्होंने बताया कि ये तस्वीर डोनाल्ड ट्रम्प की ऑफिशियल व्हाइट हाउस प्रोफाइल फोटो है। इसे एडिट किया गया है।
इस पोस्ट को Ranjit Jha नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। इनके कुल 9,938 फेसबुक फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। एडिटिंग टूल्स की मदद से डोनाल्ड ट्रम्प के माथे पर तिलक चिपकाया गया है। व्हाइट हाउस ने कहीं भी ऑफिशियली नवरात्रि मनाने की बात नहीं की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...