Fact Check: पीएम मोदी और उनकी मां की एडिटेड फोटो वायरल, जशोदाबेन नहीं थीं वहां पर
गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी। उस समय वहां उनकी पत्नी जशोदाबेन मौजूद नहीं थीं। सोशल मीडिया पर एडिटेड फोटो को शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है।
- By Vishvas News
- Updated: December 7, 2022

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से भी मिले थे। इससे जोड़कर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें पीएम मोदी, उनकी मां और उनकी पत्नी जशोदाबेन नजर आ रही हैं। इसे शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जशोदाबेन से भी मुलाकात की।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पीएम मोदी और उनकी मां की यह फोटो एडिटेड है। एडिटिंग करके जशोदा बेन की तस्वीर को इसमें जोड़ा गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Rinku Thakur-g (आर्काइव लिंक) ने 5 दिसंबर को फोटो शेयर करते हुए लिखा,
भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई।
कब के बिछढे सनम आज गुजरात चुनाव में मिले..
“जसोदा बेन संग नरेंद्र मोदी”

पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इसे गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। इंडिया टीवी न्यूज में 4 दिसंबर को इस बारे में खबर छपी है। इसमें वायरल तस्वीर से जुड़ी फोटो को देखा जा सकता है। खबर के अनुसार, पीएम मोदी ने रविवार को अपनी मां हीराबेन मोदी से गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की। पीएम गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दो चरणों में हो रहे चुनाव का दूसरा चरण 5 दिसंबर को है, जबकि 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। उसी दिन हिमाचल प्रदेश के लिए काउंटिंग होगी।

एएनआई के ट्विटर हैंडल से 4 दिसंबर को पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन की मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा है कि पीएम मोदी ने गांधीनगर स्थित अपनी मां के आवास पर उनसे मुलाकात की। इसमें हमें कहीं भी फ्रेम में जशोदाबेन नहीं दिखीं।
एनडीटीवी के ट्विटर हैंडल पर भी हमें 4 दिसंबर को वायरल तस्वीर मिली। इसके अनुसार, गांधीनगर स्थित अपनी मां के आवास पर पीएम मोदी ने हीराबेन का आशीर्वाद लिया। इसमें मौजूद तस्वीर में जशोदाबेन नहीं हैं। मतलब वायरल तस्वीर एडिटेड है।

इसके बाद हमने जशोदाबेन की तस्वीर को भी गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। 23 दिसंबर 2017 को पत्रिका डॉट कॉम में छपी खबर में इससे मिलती-जुलती इमेज का इस्तेमाल किया गया है। खबर में लिखा है कि जशोदाबेन अजमेर स्थित अपने एक परिचित से मिलने पहुंंचीं।

इस बारे में गुजराती दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर जीवन कपूरिया का कहना है, ‘पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान अपनी मां से गांधीनगर में मुलाकात की थी। उस समय वहां पर जशोदाबेन मौजूद नहीं थीं। वायरल फोटो एडिटेड है।‘
फेक फोटो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Rinku Thakur-g की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके अनुसार, वह रेनुकूट में रहते हैं।
निष्कर्ष: गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी। उस समय वहां उनकी पत्नी जशोदाबेन मौजूद नहीं थीं। सोशल मीडिया पर एडिटेड फोटो को शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है।
- Claim Review : तस्वीर में पीएम मोदी, उनकी मां और जशोदाबेन दिख रहे हैं।
- Claimed By : Fb User- Rinku Thakur-g
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-
टेलीग्राम नंबर 9205270923
-