Fact Check: आजमगढ़ स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की तस्वीर केरल की बताकर वायरल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की तस्वीर को केरल के किसी कॉलेज का बताकर भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
- By Vishvas News
- Updated: May 25, 2022

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में कई लड़कियों को अलग-अलग लाइनों में बुर्का पहने खड़े हुए देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि “ये तस्वीर सऊदी के किसी इस्लामिक देश की नहीं, बल्कि केरल के एक गर्ल्स इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज की है।” विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर केरल की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Firdosh Alam ने 18 मई को इस तस्वीर को शेयर किया है। तस्वीर के साथ लिखा है, “ये तस्वीर सऊदी यह किसी इस्लामिक देश की नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के केरल के एक गर्ल्स इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज की, जहाँ की खवातीन दुनियांवी तालीम के साथ-साथ अपने आखिरत को भी संवार रही हैं।’
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट prokerala.com की वेबसाइट पर 12 नवंबर 2017 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर आजमगढ़ जिले के दाउदपुर गांव के फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की मॉर्निंग असेंबली के दौरान की है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक पोस्ट 13 नवंबर, 2017 को “Fatima Girls College & Schools ” के फेसबुक पेज पर मिली। फेसबुक पोस्ट में अखबार की रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया गया था, जिसे कैप्शन दिया था- “Morning Prayer @ College “
अन्य कई वेबसाइट पर यह समान रिपोर्ट इसी तस्वीर के साथ प्रकाशित मिली, जिससे इसके आजमगढ़ स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज का होने की पुष्टि होती है।
इससे पहले भी यह फोटो मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल हो चुकी है। उस समय विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। आप हमारी पहले की पड़ताल को यहां पढ़ सकते हैं।
वायरल तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने फातिमा गर्ल्स कॉलेज के सेक्रेटरी आसिफ दाऊदी के साथ संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर उनके कॉलेज की ही है। उन्होंने आगे बताया, यह तस्वीर 2017 में मॉर्निंग असेंबली के दौरान खींची गई थी। पहले भी कई बार यह तस्वीर गलत दावों के साथ वायरल हो चुकी है।
वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर एक हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक पर इस पेज को 19,मार्च 2020 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में स्थित फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की तस्वीर को केरल के किसी कॉलेज का बताकर भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : ये तस्वीर सऊदी यह किसी इस्लामिक देश की नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के केरल के एक गर्ल्स इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज की, जहाँ की खवातीन दुनियांवी तालीम के साथ-साथ अपने आखिरत को भी संवार रही हैं।’
- Claimed By : Firdosh Alam
- Fact Check : भ्रामक

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-
टेलीग्राम नंबर 9205270923
-