Fact Check : नेपाल का 2015 का वीडियो अब न्यूजीलैंड के भूकंप के नाम से वायरल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। दरअसल नेपाल में कुछ साल पहले आए भूकंप के वीडियो को अब न्यूजीलैंड का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो नेपाल के काठमांडू के एक होटल का है।
- By Vishvas News
- Updated: March 21, 2023

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। न्यूजीलैंड में पिछले दिनों आए भूकंप के तेज झटकों के बाद से ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी फर्जी पोस्ट की बाढ़-सी आ गई। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स 20 सेकंड के एक वीडियो को वायरल करते हुए न्यूजीलैंड का बता रहे हैं। इस वीडियो में एक स्विमिंग पूल से पानी को बाहर उछलते हुए देखा जा सकता है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। दरअसल नेपाल में कुछ साल पहले आए भूकंप के वीडियो को अब न्यूजीलैंड का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो नेपाल के काठमांडू के एक होटल का है।
क्या हो रहा है
फेसबुक यूजर सुधीर भाटिया ने 16 मार्च को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए अंग्रेजी में लिखा, “A magnitude 7.1 struck in Kermadec Islands region, located north of New Zealand.”
दावे का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा कि न्यूज़ीलैंड के उत्तर में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप।
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल किया। वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकालने के लिए इनविड टूल का यूज किया गया। इसके बाद इन कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज टूल के जरिए अपलोड करके सर्च किया गया। यूट्यूब पर मौजूद एड्रियान लोस नाम के एक चैनल पर ओरिजनल वीडियो मिला। इसे 25 अप्रैल 2015 को पोस्ट किया गया था। इसमें वीडियो को नेपाल के काठमांडू में स्थित किंग्सडे ऑफ समिट होटल का बताया गया।
सर्च के दौरान ब्रिटेन की वेबसाइट इंडिपेंडेंट पर वायरल वीडियो का ग्रैब मिला। 12 मई 2015 को प्रकाशित खबर में बताया गया कि वीडियो नेपाल में आए भूकंप के दौरान होटल के स्विमिंग पूल का है। खबर में आगे बताया गया कि काठमांडू के एक होटल में डच कपल ने इस वीडियो को बनाया था।

विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए नेपाल की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट नेपालचेक के संपादक दीपक अधिकारी से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो नेपाल में अप्रैल 2015 में आए भूकंप का है।
पड़ताल के अंत में भ्रामक पोस्ट करने वाले यूजर सुधीर भाटिया की सोशल स्कैनिंग की गई। फेसबुक यूजर के अकाउंट को तीन सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर पंजाब का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। जिस वीडियो को न्यूजीलैंड में आए भूकंप के नाम पर वायरल किया जा रहा है, वह अप्रैल 2015 में नेपाल में आए भूकंप का वीडियो है।
- Claim Review : न्यूजीलैंड में आए भूकंप का वीडियो
- Claimed By : फेसबुक यूजर सुधीर भाटिया
- Fact Check : भ्रामक

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-