Fact Check: 57 हजार के चालान के बाद हरियाणा के किसान ने नहीं लगाई फांसी, गलत दावा हो रहा वायरल
- By Vishvas News
- Updated: September 7, 2019

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। नए ट्रैफिक नियमों के आने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक किसान का 57 हजार का चालान कट गया जिसके बाद उसने फांसी लगा ली। विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा फर्जी है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर “Uday tv उदय tv” नाम का पेज एक पोस्ट शेयर करता है। इस पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक किसान का 57 रुपए हजार का चालान कट गया जिसके बाद उसने फांसी लगा ली। इस पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा गया है: “फतेहाबाद में ट्रेक्टर का 57 हजार का चालान कटने के बाद किसान ने लगाई फांसी 😥 #UdayTv”

पड़ताल
पड़ताल शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले गूगल सर्च का सहारा लेते हुए यह जानने की कोशिश की, कि क्या फतेहाबाद में ऐसा कोई वाकया हुआ है या नहीं। हमने दैनिक जागरण के Epaper संस्करण और Jagran.com की वेबसाइट को खंगाला। हमें इस पड़ताल में वायरल हो रहे दावे को लेकर कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद हमने गूगल में “फतेहाबाद में ट्रैक्टर का चालान कटने से किसान ने की आत्महत्या” की-वर्ड टाइप करके सर्च किया। हमें इस सर्च में भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जो दावा करती हो कि फतेहाबाद में किसान ने चलान कटने से आत्महत्या की है।

थोड़ा और सर्च करने पर हमें पता चला कि हरियाणा के गुरुग्राम में एक ट्रैक्टर का 59 हजार जा चालान कटा था। दैनिक जागरण में इस मामले को लेकर छपी खबर के अनुसार, “ट्रैक्टर ड्राइवर रामगोपाल को गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बिना DL, बिना RC, बिना फिटनेस प्रमाण पत्र, बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, खतरनाक सामान, हाईबीम, ओवरलोडिंग और खतरनाक ड्राईविंग के साथ रेड लाइट जंप करने के लिए 59,000 रुपये का चालान काटा।” इस खबर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

अब हमने इस मामले कि पुष्टि करने के लिए हरियाणा के फतेहाबाद जिले के SHO ट्रैफिक पुलिस रामदल नंदा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “हमारी टीम ने फतेहाबाद में अब तक 57 हजार का चालान नहीं काटा है। हमारी टीम हाल के समय में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए समझा रही है। नए ट्रैफिक नियमों के लागू होने के बाद से हमने बिना हेलमेट और नो-पार्किंग के चालान काटे हैं जो जरूरी बनते भी थे। कुछ लोग माहौल खराब करने के लिए ऐसी अफवाह फैला रहे हैं। लोग ऐसी अफवाहों में ना आएं और जो लोग ऐसी अफवाह फैला रहे हैं उनपर सख्त कारवाई होगी।”
विश्वास न्यूज ने इसके बाद फतेहाबाद जिले के PRO भीम सिंह से बात कि जिन्होंने हमें बताया कि चालान कटने के बाद किसी किसान ने आत्महत्या की है जैसी कोई घटना जिले में नहीं हुई है। उन्होंने हमें बताया कि कुछ लोग जिले को लेकर गलत अफवाह फैला रहे हैं।
अब हमने इस पोस्ट को वायरल करने वाले पेज “Uday tv उदय tv” की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि इस पेज को 11,945 लोग फॉलो करते हैं और यह पेज देश से जुडी खबरों को ही पोस्ट करता है। यह पेज 27 मार्च 2019 को बनाया गया था।

निष्कर्ष: विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि हरियाणा के फतेहाबाद में 57 हजार का चालान कटने के बाद किसान ने लगाई फांसी का दावा करने वाली वायरल पोस्ट फर्जी है।
- Claim Review : फतेहाबाद में ट्रेक्टर का 57 हजार का चालान कटने के बाद किसान ने लगाई फांसी
- Claimed By : FB Page- Uday TV
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-
कानून सब के लिए सामान है सरकारी अधिकारी हो या आम आदमी लेकिन ऐसा जो नहीं रहा है कानून का नाजायज तरीके से इस्तमाल हो रहा है मनमानी तरीके से वाहन चालक का दोहन हो रहा है इसकी लिए हर जिले में एक टीम गठित हो जो जनता की शिकायत की जाँच करे की गलत तरीके से चालान तो नहीं कटा गया अगर कटा गया तो काटने वाले अधिकारी को दण्डित किया जाये