Fact Check : पाकिस्तान में डांसर पर हमले का पुराना वीडियो अब उत्तर प्रदेश के नाम से वायरल
जांच में पता चला कि जिस वीडियो को यूपी का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह पाकिस्तान का वीडियो है। कुछ साल पहले पाकिस्तान में एक शादी समारोह में डांस करती हुए एक महिला पर यह हमला हुआ था।
- By Vishvas News
- Updated: December 15, 2022

नई दिल्ली (विश्वास )। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सात सेकंड का एक वीडियो वायरल है। इसमें एक आदमी को डांस करती हुए एक डांसर को पैर से मारते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। दरअसल ओरिजनल वीडियो पाकिस्तान का है। पाकिस्तान में कुछ साल पहले एक शादी समारोह में एक डांसर के डांस से नाराज व्यक्ति ने उसकी छाती पर लात मार दी थी। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो गया था।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर तुषार जाट ने 10 दिसंबर को एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के ऊपर और कैप्शन में लिखा गया, ‘आओ कभी उत्तर प्रदेश में।’
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट को सच-समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले इनविड टूल की मदद से कई ग्रैब निकाले गए। फिर इन्हें गूगल लेंस टूल की मदद से सर्च किया गया। हमें द सन की वेबसाइट पर एक पुरानी खबर में वायरल वीडियो मिला। 29 जून 2020 को पब्लिश एक खबर में इस्तेमाल इस वीडियो को लेकर बताया गया कि पाकिस्तान में एक शादी समारोह में एक डांस के दौरान एक आदमी ने गुस्से में डांस कर रही महिला की छाती पर जोर से लात मारा। यह आदमी महिला के डांस से खफा थ। पूरी खबर यहां पढ़ें।

सर्च के दौरान न्यूज 360 टीवी नाम के एक यूटब चैनल पर भी ओरिजनल वीडियो मिला। इसमें बताया गया कि पाकिस्तान में डांस कर रही एक युवती पर एक व्यक्ति ने बुरी तरह हमला किया। यह वीडियो 20 जून 2020 को अपलोड किया गया।
न्यूज 18 ऊर्दू वेबसाइट पर भी हमें इस घटना से जुड़ी एक खबर मिली। एक जुलाई 2020 को प्रकाशित इस खबर में बताया गया कि एक शादी समारोह में एक व्यक्ति ने डांस कर रही महिला को जोर से लात मारी। जिसके बाद यह महिला जमीन पर गिर पड़ी। पूरी खबर यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान के पत्रकार कासिफ लतिफ से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने कन्फर्म करते हुए बताया कि यह वीडियो पाकिस्तान का ही है, लेकिन यह बताना मुश्किल है कि पाकिस्तान में किस जगह का यह वीडियो है।
पड़ताल के अंत में पाकिस्तान के वीडियो का यूपी का बताकर वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि तुषार जाट नाम का यह फेसबुक यूजर गाजियाबाद का रहने वाला है। इसके अकाउंट को 1700 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि जिस वीडियो को यूपी का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह पाकिस्तान का वीडियो है। कुछ साल पहले पाकिस्तान में एक शादी समारोह में डांस करती हुए एक महिला पर यह हमला हुआ था।
- Claim Review : यूपी में डांस कर रही महिला पर हमला
- Claimed By : फेसबुक यूजर तुषार जाट
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-
टेलीग्राम नंबर 9205270923
-