
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता और वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स जयललिता की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि इसमें उनके साथ नजर आ रहीं महिला निर्मला सीतारमण हैं।
विश्वास न्यूज पहले भी इस दावे का फैक्ट चेक कर चुका है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि वायरल तस्वीर में जयललिता के साथ निर्मला सीतारमण नहीं, बल्कि तमिल लेखिका और एक्टिविस्ट शिवशंकरी हैं।
विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी ये वायरल तस्वीर फैक्ट चेक के लिए मिली है। कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें यह तस्वीर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल मिली। C.k. Naidu नाम के फेसबुक यूजर ने 11 फरवरी 2021 को किए एक फेसबुक पोस्ट में यही वायरल दावा शेयर किया है। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें इसपर Kliked by stills Ravi लिखा मिला। आगे इंटरनेट पर इस कीवर्ड्स से पड़ताल करने पर हमें रवि वर्मा वी (Ravi Varma V-Stills Ravi) की प्रोफाइल फेसबुक पर मिली। इस प्रोफाइल पर वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए बताया गया है कि जयललिता के साथ नजर आ रहीं महिला निर्मला सीतारमण नहीं, बल्कि लेखिका शिवशंकरी हैं।
विश्वास न्यूज पहले भी इस वायरल दावे की पड़ताल कर चुका है। उस फैक्ट चेक स्टोरी को यहां नीचे विस्तार से पढ़ा जा सकता है।
हमने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर C.k. Naidu की प्रोफाइल को स्कैन किया। इस प्रोफाइल पर जानकारी पब्लिक नहीं की गई है।
निष्कर्ष: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के साथ तस्वीर में नजर आ रहीं महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नहीं, बल्कि तमिल लेखिका और एक्टिविस्ट शिवशंकरी हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...