
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर दोबारा से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी बिजनेसमैन अडानी की पत्नी के सामने झुके हुए खड़े हैं। विश्वास न्यूज ने पहले भी इस वायरल पोस्ट की जांच की थी। उस समय हमारी जांच में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई थी। तस्वीर में अडानी की पत्नी नहीं है। तस्वीर में मौजूद महिला तुमकुर की एक्स मेयर गीता रुद्रेश थीं।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Satyasheel Chaware ने 3 नवंबर को इस पोस्ट को अपलोड किया।
वायरल पोस्ट का आकाईव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पहले भी पड़ताल की थी। उस समय गूगल रिवर्स इमेज के जरिए हमें राहुल कौशिक नाम के हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला था। उन्होंने 25 सितंबर 2014 को ओरिजनल तस्वीर को ट्वीट करते हुए बताया था कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तुमकुर की मेयर गीता रुद्रेश पहुंचीं तो पीएम मोदी ने उनका ऐसे अभिवादन किया।
इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें पता चला था कि 2014 में पीएम मोदी कर्नाटक के तुमकुर में फूड पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। तस्वीर तभी की है। अब इसे एक बार फिर से फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से संपर्क किया था। उन्होंने बताया था, “यह तस्वीर पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है। इसका दावा पूरी तरह गलत है। तस्वीर में अडानी की पत्नी नहीं हैं।”
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें।
अंत में हमने फेसबुक यूजर Satyasheel Chaware के अकाउंट की जांच की। में पता चला कि यूजर महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला है। यूजर के फेसबुक पर 849 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल पोस्ट फर्जी है। तस्वीर में पीएम मोदी अडानी की पत्नी के सामने नहीं, बल्कि तुमकुर की एक्स मेयर को झुककर नमस्कार कर रहे थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...