MCA ने केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर से की मुलाकात, फैक्ट चेकर्स के लिए उद्योग समर्थित SRO का रखा प्रस्ताव
- By Vishvas News
- Updated: April 6, 2023

नई दिल्ली। मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (एमसीए) ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की। इससे पहले दोपहर में, एमसीए ने अपनी नीति की घोषणा की। एमसीए ने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री को गलत सूचना से निपटने, गलत सूचना से होने वाले नुकसान के बारे मे जागरूकता फैलाने और एमसीए द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही, अलायंस ने समाज में एक बेहतर सूचना प्रणाली विकसित करने के लिए सहयोग बनाने पर चर्चा की।
फैक्ट चेकर्स के लिए उद्योग समर्थित SRO का प्रस्ताव
बता दें कि एमसीए ने देश में एक उद्योग समर्थित स्व-नियामक संगठन (एसआरओ) के गठन को लेकर मंत्रालय को एक पत्र दिया, जो भारतीय फैक्ट चेकर्स के लिए एक नोडल निकाय के रूप में काम करेगा। मालूम हो कि एमसीए एक बहु-हितधारक परामर्शी दृष्टिकोण अपनाएगा और स्वतंत्र, गैर-पक्षपातपूर्ण और पारदर्शी तथ्यों की जांच के लिए विकासशील सिद्धांतों और मानकों पर काम करेगा और एसआरओ की स्थापना करेगा।
बता दें कि एमसीए एक गैर लाभकारी कंपनी के रूप में स्थापित एसोसिएशन है। जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता अध्यक्ष, जबकि राजनील राजनाथ कामत (एनसी मीडिया नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व निदेशक) इसके उपाध्यक्ष हैं।

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-