Fact Check : जम्मू-कश्मीर में आए भूस्खलन की तस्वीर को तुर्किये के भूकंप का बताकर किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि तुर्किये भूकंप के नाम से वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर का तुर्किये से कोई संबंध नहीं है। वायरल तस्वीर जम्मू-कश्मीर के रामबन में आए भूस्खलन की है, जिसे तुर्किये में आए भूकंप से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
- By Vishvas News
- Updated: February 24, 2023

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दोनों ही देशों में राहत और बचाव का काम जारी है। भूकंप के बाद से ही सोशल मीडिया में इसे लेकर कई प्रकार की फर्जी खबरों, तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने का सिलसिला भी चल पड़ा है। अभी भी एक तस्वीर को वायरल करते हुए झूठ फैलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक टूटी सड़क की तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तुर्किये में आए भूकंप के बाद का नजारा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर का तुर्किये से कोई संबंध नहीं है। वायरल तस्वीर जम्मू-कश्मीर के रामबन में आए भूस्खलन की है, जिसे तुर्किये में आए भूकंप से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘योगी है तो मुमकिन है’ ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “तुरकी में कल फिर 7.0 के दो भूकंप के झटके. ..काल के भूकंप से तहस नहस हुए देस की कल ऐसी तस्वीर देखने को मिली।”
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
फेसबुक और ट्विटर पर कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए समान दावा किया।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गौर से देखा। हमने पाया कि फोटो पर एएनआई का लोगो लगा हुआ है। इसके बाद हमने एएनआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर 20 फरवरी 2023 को शेयर हुई मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, वायरल तस्वीर जम्मू-कश्मीर के रामबन में आए भूस्खलन की है।
इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स, अमर उजाला और इकोनॉमिक टाइम्स ने वायरल तस्वीर को अपनी रिपोर्ट में शेयर करते हुए इसे रामबन में आए भूस्खलन का बताया है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़े कई वीडियो मिले। वन इंडिया न्यूज, एएनआई और द ट्रिब्यून ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 फरवरी 2023 को शेयर किया है। सभी ने इसे रामबन में आए भूस्खलन का बताया है।
दावे की पुष्टि के लिए हमने दैनिक जागरण के जम्मू के ब्यूरो चीफ नवीन नवाज़ से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल तस्वीर रामबन में आए भूस्खलन की है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने भ्रामक पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। फेसबुक यूजर ‘योगी है तो मुमकिन है’ की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। यूजर को फेसबुक पर 7 लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि तुर्किये भूकंप के नाम से वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर का तुर्किये से कोई संबंध नहीं है। वायरल तस्वीर जम्मू-कश्मीर के रामबन में आए भूस्खलन की है, जिसे तुर्किये में आए भूकंप से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : तुर्किये में आए भूकंप के बाद की तस्वीर।
- Claimed By : फेसबुक यूजर योगी है तो मुमकिन है
- Fact Check : भ्रामक

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-