
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक दावा शेयर किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने पासपोर्ट से नेशनलिटी यानी राष्ट्रीयता का कॉलम हटा दिया है। विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर ये दावा फैक्ट चेक के लिए मिला है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा गलत निकला है।
तमाम यूजर्स वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर एक कथित वॉट्सऐप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज को चैटबॉट पर मिले इस मैसेज को यहां नीचे देखा जा सकता है।
यूजर्स इस पोस्ट को फेसबुक पर भी शेयर कर रहे हैं। इस वायरल मैसेज को शेयर करने वाले ऐसे ही फेसबुक यूजर Abdul Kader MB की पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले इस दावे को इंटरनेट पर सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि भारत सरकार ने पासपोर्ट से राष्ट्रीयता वाला कॉलम हटा दिया है।
हमने पासपोर्ट आवेदन करने और इससे जुड़ी आधिकारिक जानकारी देने वाली वेबसाइट portal1.passportindia.gov.in पर जाकर अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया। इसमें हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो। फैक्ट चेक किए जाने तक वेबसाइट पर आखिरी सर्कुलर 31 जुलाई 2020 का मिला, जो किसी और विषय से संबंधित है।
विश्वास न्यूज को आधिकारिक वेबसाइट पर पासपोर्ट आवेदन का फॉर्म मिला। इस फॉर्म में भी राष्ट्रीयता और नागरिकता संबंधित जानकारी मांगी जा रही है। इसे यहां नीचे देखा जा सकता है।
पासपोर्ट के लिए किए जाने वाले ऑनलाइन आवेदन के दौरान फाइनल फॉर्म सबमिट करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पासपोर्ट प्रिव्यू देखने को मिलता है। हमारे पास एक आवेदनकर्ता का हालिया पासपोर्ट प्रिव्यू मौजूद है, जिसन इस प्रिव्यू पासपोर्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है। यूजर की निजता सुरक्षित रखने के लिए उनकी निजी जानकारियां को इस प्रिव्यू में छिपाया गया है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे की आधिकारिक पुष्टि के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए टोल फ्री नंबर 1800-258-1800 पर संपर्क किया। हमने पासपोर्ट सपोर्ट एसोसिएट से पूछा कि क्या वायरल मैसेज के दावे के मुताबिक, पासपोर्ट से राष्ट्रीय़ता का कॉलम हटा दिया गया है। पासपोर्ट सपोर्ट एसोसिएट ने हमें बताया कि अबतक ऐसा कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Abdul Kader MB की प्रोफाइल को स्कैन किया। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर मुंबई के रहने वाले हैं और फैक्ट चेक किए जाने तक इनके 492 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: भारतीय पासपोर्ट से राष्ट्रीयता का कॉलम हटाया नहीं गया है। वायरल मैसेज का दावा गलत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...