Fact Check: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन का फर्जी दावा फिर से वायरल
कोरोना के मामले भले ही बढ़े हों, लेकिन लॉकडाउन का दावा फर्जी है। वायरल स्क्रीनशॉट में कोई सच्चाई नहीं है।
- By Vishvas News
- Updated: April 15, 2023

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर पोस्ट शेयर की जा रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि भारत में रात 12 बजे से पूरा लॉकडाउन लग जाएगा और दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन लागू हो गया है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला। इस तरह का दावा पहले भी वायरल हो चुका है, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज कर चुका है।
क्या है वायरल पोस्ट
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 95992 99372 पर हमें यह पोस्ट चेक करने के लिए मिली। इस पर लिखा है,
“भारत बंद, रात 12 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन
दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन लागू”

पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से गूगल पर इस बारे में सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके। हां, इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर 24 मार्च 2020 को अपलोड वीडियो न्यूज में बताया गया है कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू होगा।
दैनिक जागरण में भी 24 मार्च 2020 को खबर छपी है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।

इसके बाद हमने वायरल स्क्रीनशॉट में दी गई वेबसाइट पर चेक किया। इस पर हमें वायरल खबर तो नहीं मिली, लेकिन लॉकडाउन का दावा करने वाली कुछ खबरें जरूर मिलीं। इनमें से एक को 14 अप्रैल और दूसरी को 7 जनवरी को छापा गया है।


इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने गृह मंत्रालय कवर करने वाले दैनिक जागरण के रिपोर्टर नीलू रंजन से बात की। उनका कहना है, “ऐसा कुछ नहीं है। यह फर्जी है।“
निष्कर्ष: कोरोना के मामले भले ही बढ़े हों, लेकिन लॉकडाउन का दावा फर्जी है। वायरल स्क्रीनशॉट में कोई सच्चाई नहीं है।
- Claim Review : भारत में रात 12 बजे से पूरा लॉकडाउन लग जाएगा
- Claimed By : Whatsapp User
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-