Fact Check: एब्स वाला बॉडी सूट पहनते दिख रहे शाहरुख खान की तस्वीर एडिटेड है
विश्वास न्यूज़ ने जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शाहरुख़ की एब्स वाली तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की है, जब उन्होंने हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम में बढ़े हुए वजन को दिखाने के लिए यह सूट पहना था, अब उसी तस्वीर को एडिट करके वायरल किया जा रहा है।
- By Vishvas News
- Updated: February 11, 2023

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पठान फिल्म में शाहरुख़ खान के एब्स नकली थे। तस्वीर में शाहरुख़ खान को कुछ लोग एब्स वाला बॉडी सूट पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर हॉलीवुड फिल्म “एवेंजर्स:एंडगेम” से संबंधित है, जिसमें एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ को मोटा दिखाने के लिए फैट सूट पहनाया गया था। तस्वीर में एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ के चेहरे की जगह एडिटिंग के जरिए शाहरुख़ खान का चेहरा लगा दिया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Rajesh Goyal ने 8 फरवरी को वायरल तस्वीर को शेयर किया था। यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “Pathaan ka collection utna he such hai, jitna iss photo me hai.”
पोस्ट को सच समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें ये तस्वीर कई जगह अपलोड मिली,लेकिन यहां तस्वीर में शाहरुख़ खान नहीं , बल्कि हॉलीवुड फिल्म “एवेंजर्स:एंडगेम” के एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ नज़र आए। हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम की वेबसाइट पर 1 अगस्त 2019 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर मिली , लेकिन यह तस्वीर शाहरुख़ की नहीं , बल्कि हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की है। दी गई जानकारी के मुताबिक,”तस्वीर हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स:एंडगेम’ से जुडी है। फिल्म में थोर का किरदार निभाने वाले एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ को मोटा दिखाने के लिए यह बॉड़ी सूट पहनाया गया था।”

सर्च के दौरान हमें JoBlo Superheroes नाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल तस्वीर से जुड़ा वीडियो अपलोड मिला। 28 जनवरी 2020 को अपलोड वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा गया था,”एवेंजर्स: एंडगेम (2019) क्रिएटिंग फैट थोर पर्दे के पीछे। ” वीडियो में 1 मिनट 23 सेकंड पर वायरल तस्वीर से जुड़े दृश्य को देखा जा सकता है। वीडियो में वही लोग दिख रहे हैं, जो वायरल तस्वीर में नज़र आ रहे हैं।
वायरल तस्वीर से जुड़ी खबर को dailymail.co.uk की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। यहां हमें ऐसी कई और तस्वीरें मिली, जिनसे साफ़ होता हैं कि वायरल तस्वीर हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की है, जब उन्होंने एवेंजर्स: एंडगेम में थोर के किरदार के लिए ये बॉडी सूट पहना था। वायरल तस्वीर से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ा जा सकता है ।

हमारी अब तक की जांच से यह बात साफ़ होती है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर शाहरुख़ खान की नहीं है, बल्कि एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की है। नीचे आप दोनों तस्वीरों में अंतर साफ़ देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में दैनिक जागरण की संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को साझा किया। उन्होंने बताया कि दावा गलत है। तस्वीर एडिटेड है।

हमने एडिटेड तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की जांच की। जांच में पता चला कि यूजर जयपुर का रहने वाला है और फेसबुक पर यूजर के 792 फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शाहरुख़ की एब्स वाली तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की है, जब उन्होंने हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम में बढ़े हुए वजन को दिखाने के लिए यह सूट पहना था, अब उसी तस्वीर को एडिट करके वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : पठान फिल्म में शाहरुख़ खान के एब्स नकली थे।
- Claimed By : फेसबुक यूजर- Rajesh Goyal
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-