Fact Check : ये वीडियो जौनपुर के शहीद की अंतिम यात्रा का है, राजस्थान के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल का नहीं
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को शेयर कर छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की शव यात्रा को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक साबित हुआ। यह वीडियो ये वीडियो साल 2020 में पुलवामा में शहीद हुए यूपी के जौनपुर जिले के फौजी जिलाजीत यादव की अंतिम यात्रा का है।
- By Vishvas News
- Updated: August 19, 2022

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राजस्थान के जालौर में 20 जुलाई को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 9 साल के छात्र ने स्कूल में पानी की मटकी छू ली। इस पर टीचर ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इसी घटना से जोड़कर शव यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वी़डियो छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की शव यात्रा का है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। यह वीडियो साल 2020 में पुलवामा में शहीद हुए यूपी के जौनपुर जिले के फौजी जिलाजीत यादव की अंतिम यात्रा का है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Chenaram Dhebana ने (आर्काइव लिंक) वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “इन्द्र मेघवाल भाई की अंतिम यात्रा की भावपूर्ण श्रद्धांजलि….justice for indra meghwal”
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल का इस्तेमाल करते हुए वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो न्यूज जे के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 18 अगस्त 2020 को अपलोड मिला। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, शव यात्रा का ये वीडियो शहीद जिलाजीत यादव का है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें यह वीडियो कई अन्य यूट्यूब चैनल पर इसी जानकारी के साथ अगस्त 2020 में अपलोड मिला।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 15 अगस्त 2020 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, फौजी जिलाजीत सिंह यादव यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले थे। पुलवामा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में जिलाजीत सिंह शहीद हो गए थे। जिसके बाद उनके पैतृक गांव इजरी में उनके शव को लेकर आया गया था और उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई थी। कई अन्य न्यूज वेबसाइट ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के जौनपुर के चीफ रिपोर्टर आनन्द स्वरूप चतुर्वेदी से संपर्क किया। हमने वायरल वीडियो को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो तकरीबन दो साल पहले निकली शहीद जिलाजीत सिंह यादव की अंतिम यात्रा का है। इस बात की पुष्टि उनके परिवारवालों ने भी की है। जिलाजीत सिंह दो साल पहले पुलवामा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।”
आखिरी चरण में हमने वायरल दावे को शेयर करने वाले यूजर Chenaram Dhebana की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर के फेसबुक पर 4980 मित्र हैं। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को शेयर कर छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की शव यात्रा को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक साबित हुआ। यह वीडियो ये वीडियो साल 2020 में पुलवामा में शहीद हुए यूपी के जौनपुर जिले के फौजी जिलाजीत यादव की अंतिम यात्रा का है।
- Claim Review : छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की शव यात्रा है।
- Claimed By : Chenaram Dhebana
- Fact Check : भ्रामक

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-