Fact Check: विराट कोहली की मांग करती पाकिस्तानी समर्थकों की वायरल तस्वीर एडिटेड है
कश्मीर के बदले विराट कोहली की मांग करती वायरल पोस्ट विश्वास न्यूज़ की जांच में फर्जी निकली। असल बैनर में ‘ We Want Azadi ‘ लिखा है, जिसे एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By Vishvas News
- Updated: February 20, 2023

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में कुछ लोगों को एक हरे रंग का बैनर पकड़े हुए देखा जा सकता है। जिसमें लिखा हुआ है कि हमें कश्मीर नहीं, विराट कोहली चाहिए। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। पड़ताल में यह बैनर एडिटेड निकला। ऑरिजिनल बैनर में लिखा है ‘हमें आजादी चाहिए।’ जिसे एडिट कर अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूज़र Santanu Gayan‘ ने 6 फरवरी को बैनर की तस्वीर को शेयर किया है। बैनर पर लिखा हुआ है : We Don’t Want Kashmir. Give Us Virat Kohli. (हिंदी अनुवाद: हमें कश्मीर नहीं चाहिए। हमें विराट कोहली दो।)
कई यूजर इस पोस्ट से मिलते-जुलते दावों को शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए तस्वीर के बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें पता चला की ये तस्वीर कई सालों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सिर्फ विराट कोहली नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और चैंपियन ट्रॉफी के नाम से भी वायरल की जा चुकी है।


सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर ‘द हंस इंडिया डॉट कॉम’ की वेबसाइट पर भी मिली। 12 अप्रैल 2022 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। यहां भी बैनर के ऊपर ‘We Want Azaadi.’ लिखा हुआ था।
पहले भी यह पोस्ट समान दावे के साथ वायरल हो चुकी है, जिसकी जांच विश्वास न्यूज़ ने की थी। आप हमारी पहले की पड़ताल को यहां पढ़ सकते हैं।
हमने कश्मीर में मौजूद दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ नवीन नवाज़ के साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि ऑरिजिनल तस्वीर को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की जांच की। जांच में पता चला कि यूजर कोलकाता का रहने वाला है और फेसबुक पर यूजर के 1 हज़ार से ज्यादा फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: कश्मीर के बदले विराट कोहली की मांग करती वायरल पोस्ट विश्वास न्यूज़ की जांच में फर्जी निकली। असल बैनर में ‘ We Want Azadi ‘ लिखा है, जिसे एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : We Don’t Want Kashmir. Give Us Virat Kohli.
- Claimed By : फेसबुक यूज़र - Santanu Gayan
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-