Fact Check: मौलाना नदवी के जनाजे के वीडियो को माफिया अतीक के बेटे असद का बताकर किया जा रहा है वायरल
मौलाना राबे हसनी नदवी के जनाजे के वीडियो को माफिया माफिक अतीक अहमद के बेटे असद के जनाजे का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By Vishvas News
- Updated: April 17, 2023

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के बाद सोशल मीडिया पर पहले से वायरल एक वीडियो को उसके जनाजे का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों के हुजूम को देखा जा सकता है, जो शव को कंधा देते हुए नजर आ रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो लखनऊ में मौलाना राबे हसनी नदवी के जनाजे का है।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर ‘Abdul Majid Sheikh’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “#अतीकअहमद के बेटे #मरहूम #असदअहमद की मय्यत मे शामिल लोगो का हुजूम या #अल्लाह परिवार को सब्र ए जमील अता करे।”
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने उमेश पाल मर्डर के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शार्प शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था। झांसी से करीब 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास हुए मुठभेड़ में दोनों की मौत हुई थी।
यूपी एसटीएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस एनकाउंटर की जानकारी दी थी।
असद की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद उसके शव को प्रयागराज के कसारी-मसारी क्रबिस्तान में दफना दिया गया।
कई अन्य न्यूज चैनल्स ने भी कड़ी सुरक्षा के बीच असद को दफनाए जाने की घटना की रिपोर्ट किया है।
किसी भी रिपोर्ट या वीडियो में हमें असद के जनाजे में वैसी भीड़ नहीं दिखाई धी, जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली। सर्च में यह वीडियो ‘islamic speech’ नामक यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला।
14 अप्रैल को अपलोड किए गए वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह हजरत मौलाना राबे हसनी नदवी के जनाजे का है। कई अन्य यू-ट्यूब चैनलों ने इस जनाजे के वीडियो को अपलोड किया हुआ है।
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, “ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के मौलाना राबे हसनी नदवी का शव रायबरेली शहर के तकिया लाया गया। तकिया में शुक्रवार को नमाज पढ़ी गई और उसके बाद गमगीन माहौल में उनको सुपुर्द- ए- खाक किया गया। इस दौरान रायबरेली, लखनऊ और आसपास के जिलों के हजारों लोग मौजूद रहे। नदवी पूरे साल कहीं भी रहते रहे हों,हो लेकिन रमजान के दिनों में वह तकिया में ही निवास करते थे। रमजान के समय वह तकिया में थे, लेकिन अचानक बीमार हो गए और उनको लखनऊ ले जाया गया, जहां 13 अप्रैल (बृहस्पतिवार) को उनका निधन हो गया।”
स्पष्ट है कि वायरल वीडियो मौलाना राबे हसनी नदवी के जनाजे के वीडियो को माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के जनाजे का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो को लेकर हमने दैनिक जागरण प्रयागराज के ब्यूरो चीफ राकेश पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “असद अहमद के जनाजे में बेहद कम लोगों की मौजूदगी थी। वायरल वीडियो असद के जनाजे का नहीं है।”
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 800 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: मौलाना राबे हसनी नदवी के जनाजे के वीडियो को माफिया माफिक अतीक अहमद के बेटे असद के जनाजे का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के बेटे का जनाजा।
- Claimed By : FB User-Abdul Majid Sheikh
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-