Fact Check : शाहीन बाग के धरने में योगी आदित्यनाथ के भाई नहीं, उनके हमशक्ल पहुंचे थे
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि जिस पोस्ट में एक शख्स को योगी का भाई बताकर वायरल किया जा रहा है, वह पूरी तरह झूठी है। तस्वीर में दिखने वाले शख्स का नाम सुरेश ठाकुर है। वे लखनऊ के रहने वाले हैं।
- By Vishvas News
- Updated: February 7, 2020

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरने को लेकर सोशल मीडिया में कई प्रकार के झूठ फैले हुए हैं। कभी भोपाल में महिलाओं की मारपीट के पुराने वीडियो को शाहीन बाग के नाम पर वायरल किया गया तो कभी पाकिस्तान में भारतीय झंडे को जलाने की तस्वीर को शाहीन बाग का बताकर प्रचारित किया गया। अब भगवा कपड़े पहने हुए एक शख्स की तस्वीर को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि शाहीन बाग में योगी आदित्यनाथ के भाई पहुंचे थे।
विश्वास न्यूज ने जब वायरल पोस्ट की पड़ताल की तो यह फर्जी निकली। जिस शख्स को योगी का भाई बताया जा रहा है, उनका नाम सुरेश ठाकुर है। लखनऊ के रहने वाले सुरेश हमेशा योगी आदित्यनाथ जैसे कपड़े पहनते हैं। 3 फरवरी को सुरेश दिल्ली के शाहीन बाग गए थे।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Shaida Husain Siddiqui ने 3 फरवरी को रात तीन तस्वीरों को अपने अकाउंट पर अपलोड करते हुए लिखा : “आज शाहीन बाग़ में योगी के भाई caa और एनआरसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए।”
पड़ताल
सबसे पहले हमने योगी के भाई के नाम से वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा। इसके बाद हमने गूगल में ‘योगी का हमशक्ल’ टाइप करके सर्च किया। हमें वायरल तस्वीर वाले शख्स कई वेबसाइट पर दिखें। News18.com की वेबसाइट ने 17 मई 2019 को इस शख्स को लेकर एक फोटो गैलरी बनाई थी। इसमें सुरेश ठाकुर की कई तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए इनके बारे में बताया गया था। यूपी चुनाव के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुरेश ठाकुर को लेकर कई रैलियां की थीं।

इसके बाद विश्वास टीम ने वायरल तस्वीर में दिख रहे सुरेश ठाकुर से सीधे बात की। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को वे दिल्ली के शाहीन बाग के धरना स्थल पर पहुंचे थे। वहां कई लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई थी। वायरल तस्वीर भी उसी दौरान की है।
सबसे अंत में हमने योगी के भाई के नाम से पोस्ट करने वाले फेसबुक अकाउंट Shaida Husain Siddiqui की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि यूजर शाहीन बाग के आंदोलन को लेकर लगातार कई खबरें, वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि जिस पोस्ट में एक शख्स को योगी का भाई बताकर वायरल किया जा रहा है, वह पूरी तरह झूठी है। तस्वीर में दिखने वाले शख्स का नाम सुरेश ठाकुर है। वे लखनऊ के रहने वाले हैं।
- Claim Review : दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहे शख्स योगी के भाई हैं
- Claimed By : फेसबुक अकाउंट Shaida Husain Siddiqui
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-