
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया में एक व्यक्ति के वीडियो को वायरल करते हुए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यह व्यक्ति कांग्रेस के विधायक अनिल उपाध्याय हैं। वीडियो में इस शख्स को कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बोलते सुना जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने जब वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहा शख्स कोई कांग्रेस विधायक नहीं, बल्कि बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं। विश्वास न्यूज ने पहले भी ऐसी कई पोस्टों की पड़ताल की है, जो काल्पनिक विधायक अनिल उपाध्याय के नाम पर वायरल हो चुकी हैं।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Ravi Sharma ने 6 फरवरी 2021 को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया: कोंग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय अनजाने में कह गया पर सही बोल दिया इस video को इतना वायरल करो की ये पूरा हिन्दुस्तान देख सके..🏿🏿🏿🏿🏼🏼”
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
वीडियो को ठीक से देखने पर ऊपर ज़ी न्यूज़ का लोगो देखा जा सकता है। वीडियो एक पैनल डिस्कशन का है। वीडियो में कई बार ब्रेकिंग प्लेट पर #GreatDebatesShow लिखा देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई वीडियो ग्रैब निकाले। इसके बाद इन्हें गूगल रिवर्स इमेज में ‘zee news+#GreatDebatesShow’ कीवर्ड्स के साथ सर्च किया। हमें इस पैनल डिस्कशन Zee News के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 21 अक्टूबर 2017 को अपलोडेड मिला। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा था “The Great Debate Show: Is nepotism damaging democracy in India?” पूरे वीडियो को देखने पर कई जगह इस स्पीकर के साथ ब्रेकिंग प्लेट पर विवेक अग्निहोत्री लिखा देखा जा सकता है।
ढूंढ़ने पर हमने पाया कि विवेक अग्निहोत्री एक फिल्म निर्माता हैं, किसी पार्टी से जुड़े राजनेता नहीं। नीचे आप फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री और वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण देख सकते है |
इस पोस्ट पर पुष्टि के लिए हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण में बॉलीवुड को कवर करने वाली मुख्य संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होने कहा, “वीडियो में दिख रहे व्यक्ति बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं।”
पड़ताल के दौरान हमें अनिल उपाध्याय के नाम से ऐसा कोई नेता नहीं मिला, जो कांग्रेस से जुड़ा हुआ हो। Myneta.info वेबसाइट पर हमें अनिल उपाध्याय नाम से कई नेताओं का जिक्र मिला, लेकिन इनमें से कोई कांग्रेस से जुड़ा हुआ नहीं था।
अंत में हमने फर्जी दावे के साथ वीडियो को वायरल करने वाले फेसबुक यूजर Ravi Sharma की सोशल स्कैनिंग की। ये दुबई में रहते हैं और इनके फेसबुक पर 810 फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जब वायरल पोस्ट की जांच की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहा शख्स कोई कांग्रेस विधायक नहीं, बल्कि बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं। विश्वास न्यूज ने पहले भी ऐसी कई पोस्टों की पड़ताल की है, जो काल्पनिक विधायक अनिल उपाध्याय के नाम पर वायरल हो चुकी हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...