
नई दिल्ली (Vishvas News)। मध्य प्रदेश में विधानसभा के उपचुनावों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 10 सेकंड के इस अधूरे वीडियो को गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है। पहले भी एक बार यह वीडियो वायरल हो चुका है। उस वक्त भी विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। हमें जांच से पता चला कि शिवराज सिंह चौहान का एक पुराना वीडियो बीच में से काटकर गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर आनंद मोहन मिश्रा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक अधूरा वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि मामा तो गयो।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल के दौरान हमें शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर हैंडल पर पूरे वीडियो को अपलोड करते हुए 14 जून का एक ट्वीट मिला। इसमें बताया गया कि कांग्रेस के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए फेक वीडियो को जो भी ट्वीट और वॉट्सऐप पर शेयर कर रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। यह ओरिजिनल वीडियो है। मध्य प्रदेश में ओछी राजनीति की कोई जगह नहीं।
पूरे मामले को लेकर भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि मुख्यमंत्री के पुराने वीडियो को कुछ लोग एडिट करके उनकी छवि बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने खबर के अंतर में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर के अकाउंट की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर आनंद मोहन मिश्रा दिल्ली का रहने वाला है। इनके अकाउंट पर हमें वायरल कंटेंट काफी ज्यादा मिला।
पूरी पड़ताल को विस्तार से आप यहां पढ़ें।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक पुराने वीडियो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। पोस्ट फर्जी साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...