
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। फेसबुक और व्हाट्सऐप पर एक बार फिर से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है, “प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020 में अपना रजिस्ट्रेशन करे इस योजना के अंतर्गत सभी युवा बेरोजगारों को 3500 रुपये हर महीने दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना फॉर्म भरे। आवेदन शुल्क – 00 Rs, योग्यता – 10वी पास, आयु – 18 से 40 वर्ष, रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट – 31 जनवरी 2020. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 👉 http://berogari-bhatta.ssctechnical.com.” असल में यह खबर गलत है। प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता जैसी कोई योजना नहीं है।
ये मैसेज हमें हमारे वॉट्सऐप नंबर पर एक यूजर ने फैक्ट चेक करने के लिए भेजा था।
विश्वास न्यूज ने इस फोटो की पहले भी सितम्बर 2019 में पड़ताल की थी। उस वक्त हमें पता चला था कि वायरल हो रहा मैसेज गलत है। प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता जैसी कोई योजना नहीं है। ऐप डाउनलोड कराने के लिए ये झूठा मैसेज फैलाया जा रहा है।
इस मैसेज के पहले ही पेज पर ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी का ज़िक्र है इसलिए हमने ज़्यादा पुष्टि के लिए पंचायती राज मिनिस्ट्री के मीडिया कंसलटेंट अंजनी कुमार तिवारी से बात की। उन्होंने हमें बताया कि पंचायती राज मिनिस्ट्री के अंतर्गत ऐसी कोई भी बेरोज़गार भत्ता योजना नहीं चल रही है। लोग ऐसी फर्जी ख़बरों के झांसे में ना आएं।
पूरी पड़ताल पढ़ें
निष्कर्ष: वायरल हो रहा मैसेज गलत है। प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता जैसी कोई योजना नहीं है। ऐप डाउनलोड कराने के लिए ये झूठा मैसेज फैलाया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...