Fact Check : प्रेमिका से मिलने बुर्के में पहुंचे युवक का 2 साल पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ किया जा रहा वायरल
- By Vishvas News
- Updated: April 20, 2020

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। एक ओर पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर, कुछ लोग पुराने वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से नफरत फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। फेसबुक पर बुर्का पहने हुए युवक के बारे में यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मंदिर में गाय का मांस रखने के लिए ये शख्स आया था।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट झूठी निकली। हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो दो साल पुरानी निकली। राजस्थान के सीकर में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए बुर्के में आया था। तभी मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर पीट दिया था। उसी वक्त के वीडियो को अब कुछ लोग फर्जी दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक अकाउंट Aalam Bhai Maharajganj ने 14 अप्रैल को एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया : ”ये लो बुरखा पहन कर और गाय का मीट ले कर मंदीर मे रखने आया था पता नही देश को किस दिशा मे ले जाना चाहते है ये लोग”
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई ग्रैब निकाले। इसके बाद इन्हें गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। हमें News 4 Rajasthan नाम के एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला। 5 मार्च 2018 को अपलोड इस वीडियो में बताया गया कि नागौर का राधेश्याम उर्फ मुकेश अपनी प्रेमिका से मिलने सीकर बुर्के में आ गया। जिसके बाद उसकी पिटाई हो गई। पूरा वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

पड़ताल के अगले चरण में हमने अलग-अलग कीवर्ड टाइप करके संबंधित खबर सर्च करना शुरू किया। हमें पत्रिका डॉट कॉम पर एक खबर मिली। इस खबर में वही वायरल वीडियो इस्तेमाल किया गया था, जो अब वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया कि सीकर के मोहल्ला व्यापारियान में लोगों ने बुर्के में एक युवक को देखा। मोहल्ला के कुछ लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। युवक ने बुर्के के नीचे टीशर्ट और जींस पहन रखा था। खबर में कोतवाल महावीर सिंह राठौड़ का भी जिक्र आया। जो उस वक्त सीकर कोतवाली के प्रभारी थे। पत्रिका ने यह खबर 5 मार्च 2018 को छापी थी।

विश्वास न्यूज ने महावीर सिंह राठौड़ से संपर्क किया। राठौड़ फिलहाल झुंझुनूं के नवलगढ़ पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी हैं। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो काफी पुराना है। ये सीकर की घटना थी। ऐसा कुछ नहीं था, जो वायरल वीडियो में क्लेम किया जा रहा है।
अंत में हमने फेसबुक अकाउंट Aalam Bhai Maharajganj की जांच की। हमें पता चला कि यूजर मुंबई में रहता है। इस अकाउंट को 2451 लोग फॉलो करते हैं।

- Claim Review : ''ये लो बुरखा पहन कर और गाय का मीट ले कर मंदीर मे रखने आया था पता नही देश को किस दिशा मे ले जाना चाहते है ये लोग''
- Claimed By : फेसबुक अकाउंट Aalam Bhai Maharajganj
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-