Fact Check : शाहरुख खान के इंटरव्यू की सात साल पुरानी क्लिप ‘पठान’ से जोड़ते हुए की गई वायरल
शाहरुख खान का यह अधूरा बयान सात साल पुराना है। उन्होंने कोमल नाहटा से बातचीत में एक संदर्भ में कही थी। इसका 'पठान' से कोई संबंध नहीं है। जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई।
- By Vishvas News
- Updated: December 27, 2022

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। शाहरुख खान की आगामी चर्चित फिल्म ‘पठान’ को लेकर दुष्प्रचार का दौर जारी है। अब शाहरुख खान के एक पुराने इंटरव्यू के हिस्से को ‘पठान’ से जोड़ते हुए वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान को सोशल बायकॉट के सवाल पर यह बोलते हुए देखा जा सकता है कि वे हवा से हिलने वाले नहीं हैं। हवा से तो झाड़ू हिलती है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि शाहरुख खान का यह अधूरा बयान सात साल पुराना है। उन्होंने कोमल नाहटा से बातचीत में एक संदर्भ में कही थी। इसका ‘पठान’ से कोई संबंध नहीं है। जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर धीरज चौहान ने 18 दिसंबर को 11 सेकंड की एक क्लिप को पोस्ट किया। इसमें कोमल नाहटा को शाहरुख खान का इंटरव्यू लेते हुए देखा जा सकता है। कोमल पूछते हैं, ‘आपको लगता है कि उस सोशल बायकॉट से आप लोगों का नुकसान हुआ?’
इस प्रश्न के जवाब में शाहरुख खान बोलते हैं, ‘बड़े बोल नहीं बोलूंगा। हवा से थोड़े हिलने वाला हूं। हवा से झाड़ू हिलती है।’
इस पोस्ट की बातों को यहां ज्यों का त्यों पेश किया गया है। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले इनविड टूल के माध्यम से कई ग्रैब्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल के जरिए खोजना शुरू किया। हमें डेलीमोशन डॉट कॉम पर इंटरव्यू का पूरा वीडियो मिला। इसे आज से सात साल पहले अपलोड किया गया था। इस वीडियो को देखने के बाद समझ में आया कि वायरल क्लिप को इसी वीडियो से बनाया गया है। असली वीडियो में 33:45 मिनट से कोमल नाहटा को बायकॉट पर प्रश्न पूछते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद शाहरुख खान ने वायरल वीडियो वाला बयान दिया।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, मुंबई की वरिष्ठ संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। वे कई साल से एंटरटेनमेंट बीट को कवर कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि शाहरुख खान का यह इंटरव्यू पुराना है।
विश्वास न्यूज ने पहले भी कई बार ‘पठान’ से जुड़ी भ्रामक पोस्ट और दुष्प्रचार की जांच की है। इनके बारे में आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
पड़ताल के अंत में शाहरुख खान से जुड़ी भ्रामक पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर धीरज चौहान की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर को नौ हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर मध्य प्रदेश के देवास का रहने वाला है।
- Claim Review : पठान के वक्त सोशल बॉयकॉट पर शाहरुख खान का बयान
- Claimed By : फेसबुक यूजर धीरज चौहान
- Fact Check : भ्रामक

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-