Fact Check: यह कश्मीर के चिनाब नदी पर नवनिर्मित रेलवे ब्रिज नहीं, चीन में बनी रेलवे पुल है
भारत के जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो चीन में निर्मित रेलवे पुल का है, जिसे भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By Vishvas News
- Updated: March 27, 2023

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल के बनकर तैयार होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह इस पुल पर होने वाले ट्रायल का वीडियो है। वीडियो में पुल से ट्रेन को गुजरते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो चीन के बीपन रिवर शुबेई रेलवे ब्रिज (Beipan River Shuibai Railway Bridge) का है, जिसे भारत के जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने नवनिर्मित रेलवे पुल का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Gud moring kishtwar’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसे चिनाब रेलवे पुल का बताया है। कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर विकिपीडिया पेज मिला, जिसमें इसे चीन के बीपन रिवर शुबेई रेलवे ब्रिज (Beipan River Shuibai Railway Bridge) का बताया गया है।

इसी पेज पर हमें रेफरेंस आर्टिकल का लिंक मिला, जहां पर इस पुल की अन्य तस्वीरों को देखा जा सकता है।

इन की-वर्ड्स के साथ सर्च करने पर चीनी वेबसाइट ddcpc.cn पर 22 फरवरी 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें इस पुल के वीडियो और अन्य तस्वीरों को देखा जा सकता है। दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पुल 236 मीटर ऊंचा है, जो यिंगपैन टाउनशिप और शिंजी टाउनशिप को आपस में जोड़ता है।

स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि चीन में बने रेलवे पुल का है, जिसे भारत के जम्मू-कश्मीर में नवनिर्मित चिनाब पुल का बताकर शेयर किया जा रहा है। 21 फरवरी 2023 को रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने चिनाब ब्रिज की तस्वीरों को शेयर करते हुए इस पर रेलवे ट्रैक को बिछाए जाने की जानकारी दी थी।
रेल मंत्री की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर है। रेल मंत्रालय ने इस पुल के निर्माण का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पुल की संरचना, आस-पास का भौगोलिक विवरण और इसके आर्च को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
उत्तर रेलवे ने 26 मार्च को ट्वीट कर रेल मंत्री के इस पुल का निरीक्षण किए जाने की जानकारी दी है।
चिनाब ब्रिज की सभी उपलब्ध तस्वीरों और वीडियो को देखकर बताया जा सकता है कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा पुल इसका नहीं है। नीचे दिखाए गए कोलाज में दोनों पुल की बनावट, आर्च की भिन्नता और आस-पास के भौगोलिक विवरण में फर्क को साफ-साफ देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो को लेकर विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण, जम्मू-कश्मीर के संवाददाता दिनेश महाजन से संपर्क किया। उन्होंने कहा वायरल वीडियो में पुल पर ट्रेन नजर आ रही है, जबकि चिनाब पुल पर अभी रेल का ट्रायल शुरू नहीं हुआ है। अभी यहां केवल ट्रॉली ट्रायल चल रहा है। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह चिनाब पुल पर बने नवनिर्मित रेलवे पुल का वीडियो नहीं है।”
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब दो हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 12 भाषाओं में विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: भारत के जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो चीन में निर्मित रेलवे पुल का है, जिसे भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम के लिहाज से 2022 उतार-चढ़ाव से भरा रहा और इस दौरान विश्वास न्यूज ने करीब 1500 से अधिक फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को प्रकाशित किया, जिनका विश्लेषण 2022 के Misinformation Trends की जानकारी देता है। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
- Claim Review : जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा नवनिर्मित रेलवे पुल
- Claimed By : FB User-Nar sanger نارسنگڑ
- Fact Check : भ्रामक

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-