Fact Check: आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन को लेकर अमिताभ बच्चन का फर्जी बयान वायरल
आमिर खान की मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन के बारे में अमिताभ बच्चन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने नहीं कहा है कि अगर किसी में दम है तो केबीसी को बायकॉट करके दिखाए। सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है।
- By Vishvas News
- Updated: August 9, 2022

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन को लेकर अमिताभ बच्चन के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वे KBC में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन करेंगे। अगर किसी में दम है तो उनके KBC शो को बायकॉट करके दिखाए।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि अमिताभ बच्चन ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर गलत दावा वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर ‘सोनू साहू‘ (आर्काइव लिंक) ने 5 अगस्त को पोस्ट किया,
ब्रेकिंग न्यूज
अमिताभ बच्चन ने कहा “हम करेंगे KBC में आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्डा का प्रमोशन, दम है तो कोई मेरे KBC शो को बॉयकॉट करके दिखाए”

पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड्स से गूगल पर इसे सर्च किया। इस बयान से संबंधित कोई खबर हमें किसी विश्वसनीय वेबसाइट पर नहीं मिली। 4 अगस्त 2022 को Asianet News में छपी खबर का लिंक मिला। इसके मुताबिक, केबीसी के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले अमिताभ बच्चन मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि उन्हें शो के सेट पर हर एपिसोड की शूटिंग से पहले नर्वसनेस होती है। वह सोचते हैं कि अभी यहां से निकलेंगे तो कल क्या होगा और कैसे होगा। हर दिन खुद को कंडक्ट करने का डर रहता है, लेकिन प्रशंसकों को देखकर प्रेरणा मिलती है। शो के पहले एपिसोड में आमिर की मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रमोशन किया जाएगा। इसमें कही भी वायरल बयान का कोई जिक्र नहीं है।

8 अगस्त को एबीपी लाइव पर छपी खबर के अनुसार, अमिताभ बच्चन के शो केबीसी के 14वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इसमें आमिर खान समेत कई दिग्गज पहुंचे। आमिर अपनी मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन के लिए यहां आए थे। शो में उन्होंने 50 लाख रुपए जीते। इस राशि को आर्मी सेंट्रल वेलफेयर को दान किया गया है।

अमिताभ बच्चन के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट को भी हमने सर्च किया। इस पर वायरल दावे से संबंधित कोई बयान नहीं मिला।
इसकी अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने अमिताभ बच्चन के पीआर मैनेजर पराग देसाई से संपर्क कर उनके साथ वायरल मैसेज शेयर किया। उनका कहना है, ‘यह फर्जी है।‘
इस बारे में मुंबई में एंटरटेनमेंट के वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर का कहना है, ‘अमिताभ बच्चन ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। वायरल दावा झूठा है।‘
गलत दावा शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘सोनू साहू‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। उन्होंने अपनी प्रोफाइल लॉक की हुई है।
निष्कर्ष: आमिर खान की मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन के बारे में अमिताभ बच्चन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने नहीं कहा है कि अगर किसी में दम है तो केबीसी को बायकॉट करके दिखाए। सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है।
- Claim Review : अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वे KBC में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन करेंगे। अगर किसी में दम है तो उनके KBC शो को बायकॉट करके दिखाए।
- Claimed By : FB User- Sonu Sahu
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-