Fact Check: गर्म नारियल पानी से कैंसर का इलाज संभव नहीं, फर्जी दावा वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि गर्म नारियल पानी से कैंसर ठीक होने का दावा गलत है। ऐसी कोई रिसर्च मौजूद नहीं है, जो इस बात की पुष्टि करे कि गर्म नारियल पानी कैंसर सेल्स को मार सकता है। साथ ही विश्वास न्यूज ने पाया कि टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉ. राजेंद्र ए बादवे द्वारा ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है और न ही गर्म नारियल पानी पीने से कैंसर ठीक होता है।
- By Vishvas News
- Updated: August 10, 2022

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गर्म नारियल पानी कैंसर सेल को मार सकता है। इसे पीने से कैंसर ठीक हो सकता है। देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल में से एक टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेंद्र ए बदवे ने इस बात की पुष्टि की है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला है। टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉ. राजेंद्र ए बदवे द्वारा ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है और न ही गर्म नारियल पानी पीने से कैंसर ठीक होता है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Rajendra Niranjan Singh Chauhan ने 31 जुलाई को इस पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट में लिखा हुआ है, “आप सभी से निवेदन है अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हो जो कैंसर से पीड़ित हो और अपना इलाज करा कर थक चुके हो तो गरम नारियल पानी प्लीज….TATA मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. राजेन्द्र ए. बडवे ने जोर देकर कहा कि यदि जो हर कोई इस समाचार पत्र को प्राप्त करता है, वह दस प्रतियों को दूसरों को अग्रेषित कर सकता है, तो निश्चित रूप से कम से कम एक जीवन वापस बच जाएगा … * मैंने पहले ही अपना हिस्सा बना लिया है, आशा है कि आप भी कर सकते हैं। अपने हिस्से के साथ मदद करें। धन्यवाद! *गर्म नारियल पानी आपको जीवन भर कैंसर से बचा सकता हैगर्म नारियल ~ केवल कैंसर कोशिकाओं को मारता है!एक कप में 2 से 3 पतले नारियल के फाक काटें, गर्म पानी डालें, यह “क्षारीय पानी” बन जाएगा, हर दिन पिएं, यह किसी के लिए भी अच्छा है।गर्म नारियल पानी एक कैंसर-रोधी पदार्थ छोड़ता है, जो चिकित्सा क्षेत्र में कैंसर के प्रभावी उपचार में नवीनतम प्रगति है।गर्म नारियल के रस का अल्सर और ट्यूमर पर प्रभाव पड़ता है। सभी प्रकार के कैंसर को रोकने के लिए साबित।नारियल के अर्क के साथ इस प्रकार का उपचार केवल घातक कोशिकाओं को नष्ट करता है, यह स्वस्थ कोशिकाओं को प्रभावित नहीं करता है।इसके अलावा, नारियल के रस में अमीनो एसिड और नारियल पॉलीफेनोल उच्च रक्तचाप को नियंत्रित कर सकते हैं, प्रभावी रूप से गहरी शिरा घनास्त्रता को रोक सकते हैं, रक्त परिसंचरण को समायोजित कर सकते हैं और रक्त के थक्कों को कम कर सकते हैं।पढ़ने के बाद, * दूसरों को बताएं, परिवार, दोस्तों, प्यार फैलाएं! * खुद की सेहत का ख्याल रखें।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें द हिंदू की वेबसाइट पर 17 मई 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने वायरल दावे को गलत बताया था। हॉस्पिटल ने वायरल पोस्ट को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि ऐसे कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं, जिनसे यह साबित होता हो कि गर्म नारियल पानी पीने से कैंसर के सेल मर जाते हैं। ये दावा बेबुनियाद है और डॉ. राजेंद्र बदवे द्वारा ऐसा कोई दावा नहीं किया है। अन्य मीडिया रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें Campaign against Nutrition Quacks and Courses नामक एक फेसबुक पेज पर टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज अपलोड मिली। इस प्रेस रिलीज को 16 मई 2019 को शेयर किया गया था। प्रेस रिलीज में नीचे की ओर डॉ. बदवे के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं।
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. निश्चल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। नारियल पानी के कई फायदे हैं, लेकिन इससे कैंसर ठीक हो सकता है ऐसी कोई रिसर्च रिपोर्ट मौजूद नहीं है। इस तरह की कई सारी गलत जानकारियां सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। लोगों को इन सब अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
विश्वास न्यूज पहले भी वायरल दावे का फैक्ट चेक कर चुका है। पूरा फैक्ट चेक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। उस समय हमने इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मनीष सिंघल से संपर्क साधा था। उन्होंने हमें बताया था, ‘नारियल के पानी से कैंसर ठीक करने का दावा पूरी तरह फर्जी है। लोग इन सब फर्जी पोस्ट पर भरोसा ना करें।
वायरल पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर Rajendra Niranjan Singh Chauhan को फेसबुक पर छह लोग फॉलो करते हैं। यूजर के फेसबुक पर 5 हजार मित्र हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि गर्म नारियल पानी से कैंसर ठीक होने का दावा गलत है। ऐसी कोई रिसर्च मौजूद नहीं है, जो इस बात की पुष्टि करे कि गर्म नारियल पानी कैंसर सेल्स को मार सकता है। साथ ही विश्वास न्यूज ने पाया कि टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉ. राजेंद्र ए बादवे द्वारा ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है और न ही गर्म नारियल पानी पीने से कैंसर ठीक होता है।
- Claim Review : टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. राजेंद्र ए बादवे का कहना है कि रोजाना गर्म नारियल पानी पीने से हर तरह का कैंसर ठीक हो जाता है।
- Claimed By : Rajendra Niranjan Singh Chauhan
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-