
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मिनी लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस मिनी लॉकडाउन में सप्ताह में दो दिन यानी कि हर शनिवार व रविवार लॉकडाउन रहेगा, इस दिन बाजार और दफ्तर सब बंद रहेंगे।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि उत्तर प्रदेश में सरकार मिनी लॉकडाउन नहीं लगाने जा रही है। वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Raj Kumar Kasia ने यह पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है— लखनऊ
कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला
यूपी सरकार का ‘मिनी लॉकडाउन’ फार्मूला
संक्रमण नियंत्रण के लिए ‘मिनी लॉकडाउन’ होगा
यूपी में अब हर हफ्ते लगेगा वीकेंड लॉकडाउन
सप्ताह में 2 दिन प्रदेश में लागू होगा लॉकडाउन
हफ्ते में 2 दिन सभी दफ्तर, बाजार रहेंगे बंद
प्रदेश में शनिवार और रविवार रहेगा लॉकडाउन
अब हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बाजार और दफ्तर
शनिवार, रविवार को बंद रहेंगे दफ्तर, बाजार
प्रदेश में अब हर हफ्ते लगेगा वीकेंड लॉकडाउन
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज को वॉट्सऐप चैटबॉट नंबर 9599299372 पर भी इस पोस्ट को फैक्ट चेक करने की रिक्वेस्ट मिली।
पड़ताल
वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से इसे सर्च किया। हमें 13 जुलाई को जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर मिल गई। दरअसल उस समय योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए उत्तरप्रदेश में मिनी लॉकडाउन लगाया था। खबर के अनुसार, मिनी लॉकडाउन में शनिवार व रविवार को कार्यालय व बाजार बंद रखने व इस दौरान बड़े पैमाने पर सफाई और सैनिटाइजेशन का काम करने के निर्देश दिए गए थे।
हमने उत्तर प्रदेश में ताजा स्थिति जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें एक और न्यूज आर्टिकल मिला। इसके अनुसार, 25 नवंबर को ही उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने यह साफ किया है कि प्रदेश में कोविड19 की स्थिति नियंत्रण में है और यहां कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति भी नहीं है, लिहाजा फिलहाल उत्तर प्रदेश में न तो लॉकडाउन किया जाएगा और न ही यहां बॉर्डर सील किए जाएंगे।
विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण डिजिटल के लखनऊ ब्यूरो से स्थिति पर नजर बनाए हुए हमारे साथी धर्मेंद्र पांडे से संपर्क किया। उन्होंने भी हमें बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार लॉकडाउन नहीं लगा रही है, स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को ही स्थिति साफ कर दी है।
फेसबुक पर यह पोस्ट Raj Kumar Kasia नामक यूजर ने शेयर की है। यूजर की प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर नोएडा का रहने वाला है।
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश में नहीं लगाया जा रहा है मिनी लॉकडाउन, वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...