Fact Check : अभिनंदन की मां के नाम पर वायरल हो रही है पाकिस्तान की पुरानी तस्वीर
- By Vishvas News
- Updated: March 1, 2019

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जब भारतीय पायलट अभिनंदन को भारत भेजने की घोषणा की तो अभिनंदन की मां ने पाक पीएम का दिल से शुक्रिया अदा किया। विश्वास टीम की जांच में यह पोस्ट फर्जी साबित हुई। जिस तस्वीर को अभिनंदन की मां के नाम पर वायरल किया जा रहा है, वह पाकिस्तान की किसी बुजुर्ग महिला की है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
सबसे पहले बात करते हैं वायरल हो रही पोस्ट की। अंजलि कुमारी नाम की फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा – अभिनंदन की मां ने पाक पीएम का दिल से शुक्रिया अदा किया, पाकिस्तान के पीएम ने भारत के लोगो का दिल जीता।
इस पोस्ट में एक बुजुर्ग महिला टीवी के सामने खड़ी हुई हैं। टीवी में इमरान खान दिख रहे हैं। तस्वीर में एकदम नीचे अभिनंदन की छोटी सी फोटो लगी हुई है। साथ में लिखा है कि अभिनंदन की मां ने इमरान खान का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया, जय हिंद। इस पोस्ट को अब तक 1400 लोगों ने शेयर किया है। इस पर 48 लोगों ने कमेंट किया है। यह पोस्ट फेसबुक के अलावा ट्विटर पर भी वायरल हो रही है।

पड़ताल
विश्वास टीम ने अभिनंदन की मां के नाम पर वायरल हो रही पोस्ट की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज का सहारा लिया। इमेज को हमने गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो हमें कई पुराने ट्वीट मिले। अधिकांश ट्वीट पाकिस्तानी यूजर्स ने कई महीने पहले किए थे। हमें सबसे पुराना ट्वीट पाकिस्तान की नामराह खान (@NamrahKhan17) का मिला। उन्होंने इस ट्वीट को 4 अक्टूबर 2018 को किया था।

यानि तस्वीर पांच महीने पुरानी है। जबकि विंग कमांडर अभिनंदन 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान में अरेस्ट हुए थे।
इसके बाद हमने वायरल पोस्ट में दिख रहे न्यूज चैनल के बारे में पता लगाया। गूगल की मदद से हमें पता लगा कि इमरान खान जिस चैनल में दिख रहे हैं, वह पाकिस्तान का Geo TV है।

अब हमें यह जानना था कि इमेज में दिख रहे इमरान खान किस मौके पर स्पीच दे रहे हैं। इसके लिए हमें चैनल में अरबी में लिखे शब्दों का हिंदी में अनुवाद किया। टीजर में लिखा था – रक्षा दिवस के कार्यक्रम में विदेशी मेहमान भी शामिल।
इसके बाद हमने गूगल की मदद से पाकिस्तान के रक्षा दिवस की तारीख निकाली। पाकिस्तान में हर साल 6 सितंबर को रक्षा दिवस मनाया जाता है। Google में हमने imran khan defence day speech टाइप करके सर्च किया तो हमें स्पीच के ओरिजनल वीडियो मिल गए। ओरिजनल और वायरल फोटो में दिख रहे फ्रेम दोनों एक है।

अंजलि कुमारी नाम के फेसबुक अकाउंट को 33 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस अकाउंट के अबाउट सेक्शन के अनुसार, अंजलि कुमार इलाहाबाद में रहती हैं। इस पोस्ट को उन्होंने क्लिकबेट के लिए फेसबुक पर पोस्ट की है।

निष्कर्ष : विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि अभिनंदन की मां के नाम पर जो फोटो वायरल की जा रही है, वह पाकिस्तान की है।
पूरा सच जानें… सब को बताएं
सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : अभिनंदन की मां ने पाक पीएम का दिल से शुक्रिया अदा किया
- Claimed By : Anjali Kumari FB
- Fact Check : झूठ