Fact Check: ग्राफिक्स में इस्तेमाल की गई मुस्लिम परिवार की तस्वीर पाकिस्तान की है, भारत की नहीं
ग्राफिक्स में इस्तेमाल की गई मुस्लिम परिवार की तस्वीर पाकिस्तान की है। इसका भारत से कोई संबंध नहीं है।
- By Vishvas News
- Updated: January 10, 2023

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक्स शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारत में मुस्लिमों की आबादी में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसमें एक फोटो में बड़ा मुस्लिम परिवार दिख रहा है जबकि एक छोटी तस्वीर चार सदस्यों वाले एक परिवार की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ग्राफिक्स में दी गई बड़े मुस्लिम परिवार की तस्वीर पाकिस्तान की है। इसका भारत से कोई संबंध नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Meghwal Vijay (आर्काइव लिंक) ने 9 जनवरी को ग्राफिक्स शेयर किया। इसमें तस्वीरों के साथ में लिखा है,
18 साल बाद आपके 4 वोट, अब्दुल के 50 वोट
लोकतंत्र है
अब्दुल सरकार बनाएगा और आपके डॉ, इंजीनियर
IAS, फौजी, मेजर, कर्नल बेटे ये जूते साफ कराएगा।

पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले ग्राफिक्स में दी गई तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। गल्फ न्यूज में 17 जुलाई 2014 को एक खबर छपी है। इसमें वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इसका कैप्शन लिखा है, उत्तरी वजीरिस्तान में एक सैन्य अभियान के बाद अपने परिवार के साथ भागे विस्थापित निवासी गुलजार खान बन्नू में अपने बच्चों के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए। मतलब यह फोटो पाकिस्तान की है और करीब साढ़े 5 साल पुरानी है।

एनडीटीवी इंडिया ने भी 17 जुलाई 2014 को इस तस्वीर के बारे में खबर छापी है। इसके मुताबिक, यह तस्वीर हाजी गुलजार खान की है, जो उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य अभियान के बाद वहां से भाग गए थे।

फोटो की अधिक जानकारी के लिए हमने बलूचिस्तान टीवी के सीईओ मोहम्मद शाह दोतानी से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘यह तस्वीर पाकिस्तान के बलूचिस्तान के क्वेटा की है।‘ वहीं, पाकिस्तान के स्वतंत्र पत्रकार हसीब अहमद ने भी इस तस्वीर को पाकिस्तान का बताया।
पाकिस्तानी तस्वीर को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘मेघवाल विजय‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह दिल्ली में रहते हैं और उन्होंने अपनी प्रोफाइल लॉक की हुई है।
निष्कर्ष: ग्राफिक्स में इस्तेमाल की गई मुस्लिम परिवार की तस्वीर पाकिस्तान की है। इसका भारत से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : तस्वीर भारत के मुस्लिम परिवार की है।
- Claimed By : FB User- Meghwal Vijay
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-
टेलीग्राम नंबर 9205270923
-