Fact Check : वीडियो में डांस कर रहे शख्स एडवोकेट सौरभ कृपाल नहीं, दमनदीप सिंह चौधरी हैं
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। वीडियो में डांस करने वाला शख्स सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बीएन कृपाल के बेटे सौरभ कृपाल नहीं है। वीडियो में ‘रनवे लाइफस्टाइल’ के को-फाउंडर दमनदीप सिंह चौधरी हैं।
- By Vishvas News
- Updated: May 5, 2023

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सीनियर वकील सौरभ कृपाल को दिल्ली हाई कोर्ट का जज नियुक्त करने को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो में एक शख्स को बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो वकील सौरभ कृपाल का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो में डांस करते दिख रहे शख्स सौरभ कृपाल नहीं है। वायरल वीडियो में डांस करते दिख रहे शख्स डिजिटल क्रिएटर और फैशन और लाइफस्टाइल कंपनी ‘रनवे लाइफस्टाइल’ के को-फाउंडर दमनदीप सिंह चौधरी हैं। सौरभ कृपाल ने भी ट्वीट के जरिए यह स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उनका नहीं है। वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर Shenker Kumar ने 3 मई 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए में कैप्शन में लिखा है, “ ये हैं सौरव कृपाल, पुत्र Ex.CJI बी एन कृपाल..इन जैसों की वैवाहिक मान्यता के लिए ही,सर्वोच्च अदालत में अभियान चलाया जा रहा है।”
वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है : ये हैं सौरव कृपाल इनके पिता भी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे B .N. कृपाल 2002 में । यह अपने आने वाले समय में न्यायाधीश हो सकते हैं यह थे समलैंगिक विवाह वाला मामला है इसलिए सुप्रीम कोर्ट के लिए इतना महत्वपूर्ण हैं।”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें। दूसरे यूजर्स भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले इनविड टूल का इस्तेमाल किया। इसके माध्यम से वायरल वीडियो के कई ग्रैब निकाले । फिर इन्हें गूगल रिवर्स सर्च इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो ‘damandiaries ‘ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 जनवरी 2022 को अपलोड मिला। इंस्टाग्राम पेज के बायो सेक्शन में शख्स का नाम दमनदीप सिंह चौधरी बताया गया है। बायो में दी गई जानकारी के मुताबिक , दमनदीप सिंह एक डिजिटल क्रिएटर हैं और फैशन और लाइफस्टाइल कंपनी ‘रनवे लाइफस्टाइल’ के को-फाउंडर हैं।

जांच में आगे हमने दमनदीप सिंह चौधरी के बारे में गूगल पर सर्च किया। रनवे लाइफस्टाइल की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, दमन सिंह चौधरी फैशन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है और पेशे से एक टैलेंट मैनेजर हैं। वो रनवे लाइफस्टाइल के को-फाउंडर भी हैं।
सर्च के दौरान हमें वायरल दावे को लेकर सौरभ कृपाल का एक ट्वीट मिला। 4 मई 2023 को किए गए ट्वीट में उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया, “सोशल मीडिया पर उनके नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है , वो उनका नहीं है।”
हमने सौरभ कृपाल को लेकर सर्च किया। न्यूज रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, सौरभ कृपाल भारत के 31 वें चीफ जस्टिस बीएन कृपाल (भूपेंद्र नाथ कृपाल) के बेटे हैं। वह दो दशक से अधिक समय से उच्चतम न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 नवंबर 2021 को अपनी समलैंगिक पहचान को खुले तौर पर स्वीकार करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ कृपाल को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अपनी सिफारिश को दोहराया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सौरभ कृपाल के नाम पर चार बार विचार किया है।
हमारी अब तक की पड़ताल से यह बात साफ़ हुई की वायरल वीडियो सौरभ कृपाल का नहीं है , बल्कि दमनदीप सिंह चौधरी का है। पुष्टि के लिए हमने सौरभ कृपाल के साथ संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वीडियो उनका नहीं है। वायरल दावा गलत है।

अब बारी थी गलत पोस्ट को वायरल करने वाले यूजर के बारे में जानकारी जुटाने की। फेसबुक यूजर Shenker Kumar के 23 फ्रेंड हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। वीडियो में डांस करने वाला शख्स सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बीएन कृपाल के बेटे सौरभ कृपाल नहीं है। वीडियो में ‘रनवे लाइफस्टाइल’ के को-फाउंडर दमनदीप सिंह चौधरी हैं।
- Claim Review : वायरल वीडियो में डांस करते ये शख्स सौरव कृपाल हैं।
- Claimed By : Shenker Kumar
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-