Fact Check: पत्रकार श्वेता सिंह के नाम से बने फेक ट्विटर अकाउंट से किया गया वायरल ट्वीट
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह ट्वीट श्वेता सिंह के नाम से बने एक फेक हैंडल की तरफ से किया गया था और अब यह हैंडल सस्पेंड भी हो चुका है।
- By Vishvas News
- Updated: August 18, 2022

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर पत्रकार श्वे्ता सिंह के नाम पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। ट्वीट में श्वेाता सिंह की तस्वीर बनी है और बाबा साहब अंबेडकर के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा गया है की अगर आईपीएल 1947 में शुरू होता तो छः खिलाडी दलित होते।
यूजर इस स्क्रीनशॉट को श्वेमता सिंह के ज़रिये किया गया ट्वीट समझकर शेयर कर रहे हैं। जब विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल की तो हमने पाया कि यह ट्वीट श्वेेता सिंह के नाम से बने एक फेक हैंडल की तरफ से किया गया था और अब यह हैंडल सस्पेंड भी हो चुका है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया, ट्वीट में लिखा था, ‘अच्छा हुआ जो IPL 2008 में शुरू हुआ 1947 होता तो बाबा साहेब लिख देते टीम में 6 खिलाडी दलित होंगे।’ वहीं, इस स्क्रीनशॉट में एक ट्वीट रिप्लाई भी है। इस पोस्ट को ‘ईंट का जवाब पत्थर’ का बताते हुए शेयर किया गया है।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल
वायरल ट्वीट के यूजर नेम में श्वेँता सिंह का नाम है और प्रोफाइल में उनकी फोटो है और ट्विटर आईडी है ‘@iSwetaSinghAT‘. अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने इसी प्रोफाइल को ट्विटर पर सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें यह हैंडल सस्पेंड किया हुआ मिला।

सर्च में हमने पाया कि श्वे ता सिंह का वेरिफाइड ट्विटर हैंडल @SwetaSinghAT है और उसे 3.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वायरल ट्वीट जैसा कोई भी ट्वीट हमें श्वेिता सिंह के ज़रिये शेयर हुआ नहीं मिला।

पुष्टि के लिए हमने श्वेकता सिंह से सम्पर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने पुष्टि देते हुए बताया, यह उनका ट्वीट नहीं है, यह फ़र्ज़ी है।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर Md Shahabuddin बलिया का रहने वाला है। इस प्रोफाइल से ज़्यादातर पॉलिटिकल पोस्ट शेयर की जाती हैं।
श्वेाता सिंह के नाम पर बने पैरोडी अकाउंट से इससे पहले भी फर्जी पोस्ट वायरल हो चुकी है, जिसका फैक्ट चेक विश्वास न्यूज़ ने किया था। फैक्ट चेक यहाँ पढ़ें।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह ट्वीट श्वेता सिंह के नाम से बने एक फेक हैंडल की तरफ से किया गया था और अब यह हैंडल सस्पेंड भी हो चुका है।
- Claim Review : श्वेाता सिंह ने बाबा साहब अंबेडकर के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा गया है की अगर आईपीएल 1947 में शुरू होता तो छः खिलाडी दलित होते।
- Claimed By : Md Shahabuddin
- Fact Check : झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
-
वॅाट्सऐप नंबर 9205270923
-