
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। फेसबुक पर एक बार फिर से एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि दो मिनट के भीतर माचिस की तीली के पाउडर से बिच्छू काटने के बाद फैले जहर का इलाज किया जा सकता है। विश्वास न्यूज़ ने पहले भी इस पोस्ट की पड़ताल की थी और पाया था कि यह पोस्ट फर्जी है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
Rajendra Singh Baghel नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया जिसपर लिखा था, ‘बिच्छू काटे का इलाज। माचिस की पांच सात तीलियों का मसाला पानी में घिस कर बिच्छू के काटे हुए स्थान पर लगाएं। इसे लगाते ही सिर्फ 2 मिनट में बिच्छू का जहर उतर जाता है। आगे शेयर करें, इससे किसी की जान भी बच सकती है।’
इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में सामने आया है कि यह पोस्ट फर्जी है। माचिस की तीली के मसाले (पाउडर) से बिच्छू के डंक के बाद फैले जहर का इलाज नहीं किया जा सकता है। इस पड़ताल के लिए हमने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर (एनपीआईसी) से संपर्क किया। यहां के डॉक्टरों के मुताबिक, ‘बिच्छू के डंक से एलर्जी, खुजली के साथ दूसरी हृदय संबंधी परेशानियों के लक्षण दिख सकते हैं। माचिस की तीली के पाउडर से इसका इलाज नहीं किया जा सकता।’
इस पोस्ट की पड़ताल विश्वास न्यूज़ ने 3 मई 2019 को भी की थी। इस पूरी पड़ताल को नीचे पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में इस पोस्ट पर किया जा रहा दावा फर्जी पाया जाता है। माचिस की तीली के पाउडर से बिच्छू के डंक का इलाज नहीं किया जा सकता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...