
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1000 रुपये के सिक्के को लॉन्च किया है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। वास्तव में 1000 रुपये के जिस सिक्के की तस्वीर को वायरल किया जा रहा है उसे वर्ष 2012 में तंजावुर के वृहदेश्वर मंदिर के 1000 साल पूरे होने के मौके पर प्रतीक चिह्न के तौर पर जारी किया गया था, जो करेंसी के तौर पर उपयोग के लिए नहीं था।
फेसबुक यूजर ‘Princekumar Prince’ ने 1000 रुपये के एक सिक्के की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, जिस पर लिखा है, ‘1000 रुपये का सिक्का। आरबीआई ने हाल ही में लॉन्च किया है। कृपया शेयर करें।’
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर पहले भी गलत दावे के साथ वायरल होती रही है, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी। विश्वास न्यूज की पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: करेंसी मार्केट में आरबीआई की तरफ से 1000 रुपये के सिक्कों को जारी किए जाने के दावे के साथ वायरल हो रही पोस्ट फर्जी है। आरबीआई ने वृहदेश्वर मंदिर के 1000 साल पूरे होने के मौके पर प्रतीक चिह्न के तौर पर 1000 रुपये का सिक्का जारी किया था। यह सिक्का करेंसी मार्केट में आम चलन के लिए नहीं था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...